VIDEO-संसदीय सचिव ने कहा..दागी कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई..गृहमंत्री को देंगे जानकारी.सरकार कर रही अच्छा काम.बरसात बाद बनेंगी सभी सड़कें

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— लोक निर्माण विभाग के संसदीय सचिव ने कहा सरकार अच्छा काम कर रही है। व्यापारी से लेकर किसान. कर्मचारियों से लेकर बेरोजगारों के हितों को ध्यान में रखकर अच्छा काम किया जा रहा है। विभाग के दागी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि कितने लोगों पर एसीबी और ईडब्लूएस की कार्रवाई हुई। विभाग की तरफ से ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ क्या कदम उठाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              रायपुर प्रवास के दौरान लोक निर्माण विभाग के संसदीय सचिव चिंन्तामणि महराज बिलासपुर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत की। उन्होने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है। व्यापारी से लेकर किसान तक सभी लोग खुश हैं। युवाओं को रोजगार क्षेत्र में लगातार मौका दिया जा रहा है। कर्मचारी भी योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्यवयन कर रहे हैं ।

                 लोक निर्माण विभाग के ऐसे कर्मचारी जिनके खिलाफ एसीबी और ईडब्लूएस ने छापामारा है। आय से अधिक सम्पत्ति भी बरामद हुई। चालान कार्रवाई भी हुई है। बावजूद इसके अधिकारियों पर कार्रवाई सरकार नहीं कर रही है। सवाल के जवाब में चिन्तामणि ने बताया कि हम मामले की जानकारी गृहमंत्री को देंगे। स्वयं ऐसे दागी कर्मचारियों का पता लगाएंगे। ठोस कार्रवाई भी करेंगे।

              उन्होने कहा कि फिलहाल उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने अधिकारियों के खिलाफ एसीबी और ईडब्लूएस की कार्रवाई हुई। कितनों के खिलाफ चालान पेश किया गया है। कितनों पर मामला दर्ज हुआ है। या तमाम कार्रवाई के बाद भी लोग नौकरी कर रहे हैं। सारी जानकारी एकत्रित करेंगे। यथोचित कार्रवाई भी करेंगे। इसी क्रम में बिलासपुर स्थित विभागीय कार्रवाई की भी जानकारी लेंगे।

                  जर्जर सड़क के सवाल चिन्तामणि ने कहा कि यह सच है कि सड़कों की हालत ठीक नहीं है। पीएमजेएसवाय की सड़कें फिलहाल ठीक है। जहां जर्जर है..मरम्त करवाया जाएगा। सड़क निर्माण एंजेंसियों से जर्जर सड़कों की स्थिति पर चर्चा करेंगे। गृह निर्माण मंत्री को भी अवगत कराएंगे। बरसात के साथ सड़कों का निर्माण और जिर्णोद्धार कार्यक्रम तेज कर दिया जाएगा।

Share This Article
close