कोरोना-कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश,UK से छग आने वाले यात्रियो को कराना होगा टेस्ट

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूके से आने वाले यात्रियों को अब 14 दिन का क्वारंटीन रहना जरूरी होगा। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से सभी कलेक्टरों और कमिश्नरों को निर्देश जारी कर दिया गया है। दरअसल यूनाईटेड किंग्डम में कोरोना का खतरा काफी बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि कोरोना ये वायरस पिछली बार से काफी खतरनाक है। युनाइटेड किंग्डम में अब लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। “राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के नये वेरियंड के संक्रमण पर नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से यूके से भारत पहुंचने वाले एवं छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के एयरपोर्ट अथवा अन्य मार्ग से राज्य में आने पर देश के एयरपोर्ट पर कराये गये आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की जांच की जाये तथा रिपोर्ट पॉजेटिव होने पर उपरोक्त संदर्भित एसओपी अनुसार संस्थागत क्वांरटीन- कोविड केयर सेंटर अस्पताल में रखा जाये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फ्लाईट में पॉजेटिव यात्री के कांटेक्ट हेंतु निर्धारित एसओपी अनुसार कार्रवाई की जाये। रिपोर्ट निगेटिव होने पर यात्रियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी अनुसार स्वयं को 14 दिवस होम आइसोलेशन में रखने की सलाह दी जाये तथा इसके प्रतिदिन पलान एवं फॉलोअप के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close