भाजयुमो संगठन में स्थान देने पर पाटलिपुत्र और भोजपुरी समाज ने अमर अग्रवाल का माना आभार

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।पाटलिपुत्र एवं भोजपुरी समाज ने समाज के सक्रिय युवा रौशन सिंह को भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर जिले का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और जिला भाजपा संगठन का आभार माना है। समाज़ के प्रमुख लोगों ने अमर अग्रवालल के निवासपर पहुंचकर आभार व्यक्त किया ।समाज के लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर जिले के लिए भाजयुमो पदाधिकारियों का गठन पार्टी की मजबूती को ध्यान में रखकर विगत दिनों किया  है । विगत कई वर्षों से रौशन सिंह बिलासपुर जिले का नहीं बल्कि संभाग का युवा चेहरा बनकर उभरते हुए नाम के अनुरूप पार्टी को रोशन करने वाला चेहरा साबित हो रहा है । वर्तमान में भाजपा प्रदेश की विपक्ष पार्टी की भूमिका में है । रौशन सिंह भाजपा की नीति को बखूबी समझते हुए वर्तमान सरकार की गलत नीतियों का जोरदार विरोध करने एवं जनता के हित को सर्वोपरि रखते हुए अपने कार्य नीति से पार्टी के साथ साथ जनता के दिलों में भी स्थान बनाते जा रहे हैं ।
रौशन सिंह केवल राजनीति में नहीं बल्कि धार्मिक,सामाजिक सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं । उनके सामाजिक कार्य प्रणाली को देखकर पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच ने रौशन सिंह को पहले ही प्रवक्ता पद की ज़िम्मेदारी दी है l और अब भाजपा ने भाजयुमो का बिलासपुर जिले का उपाध्यक्ष पद रौशन सिंह को स्थान दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आभार प्रकट वालों में मुख्य रूप से पाटलिपुत्र संस्कृत विकास मंच के अध्यक्ष प्रवीण झा,भोजपुरी समाज के अध्यक्ष विजय ओझा,ए के कंठ,संजय सिंह,चंद्र किशोर प्रसाद,मुन्ना सिंह, पवन सिंह,सुरेंद्र प्रताप सिंह,पंकज सिंह,अजीत पंडित,वीरेंद्र तिवारी,पी के सिंह,अवधेश गिरी ,संजू सिंह, लव दीक्षित,अमरेंद्र तिवारी,सोनू सिंह आदि उपस्थित थे ।

close