अज्ञानता से नहीं अपितु ज्ञानता के कारण खुलते हैं उन्नति के मार्ग-न्यायाधीश प्रफुल्ल सोनवानी

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवंम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास एवं कस्तूरबा बालिका छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का ज्ञान ही उसका सबसे बड़ा मित्र है तथा अज्ञानता उसका सबसे बड़ा शत्रु,अभी आप सभी छात्र-छात्राओं का यह समय अनमोल है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आप इस समय को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में पूरी मेहनत एवं लगन से व्यतित करें, आप सभी अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए अनुशासन के साथ मेहनत करें, तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि भाषा की मर्यादा रखना एवं सही तथा गलत के बीच में फर्क समझना यही साक्षर होने का लाभ है।

जिस प्रकार एक शिक्षक छात्रों का भविष्य निर्माण करता है, उसी प्रकार एक साक्षर व्यक्ति अपने समाज एवं राष्ट्र का भविष्य निर्माण करता है, एक साक्षर समाज समानता, शांति और विकास का मूल आधार है।
जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी ने भी संबोधन किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close