पटवारी परीक्षा की आंसर की पर 26 नवंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति, यहां जानें डिटेल्स

Shri Mi
2 Min Read

RSMSSB Patwari Answer Key 2021: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। अब कैंडीडेट 26 नवंबर 2021 तक अपनी आपत्ति को दर्ज करा सकते हैं।बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। ये परीक्षा ऑफलाइन हुई थी। परीक्षा में शामिल हुए लोग आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

ये परीक्षा 5378 रिक्त पदों पर हो रही है। ऐसे डाउनलोड करें आंसर की-

स्टेप 1- RSMSSB की ऑफिशियल  वेबासइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट पर Patwari Answer Key 2021 के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- कैंडिडेट्स के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आंसर की पीडीएफ होगी।
स्टेप 4- आंसर की डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट ले लें।

इस भर्ती परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए ये भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुई थी। बता दें कि प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों के निपटारे के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जा सकेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close