किसान किताब के नाम पर मांगे 6 हजार,EOW टीम ने पटवारी और उसके भाई को किया गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। रिश्वतखोर पटवारी और उसके भाई को EOW की टीम ने गिरफ्तार किया है। घूसखोर पटवारी का नाम एनएस मरावी है, जो लछनपुर लोरमी में पदस्थ है।दरसअल ग्राम बोड़तरा तहसील लोरमी के किसान संतोष जायसवाल EOW द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी कि, पटवारी एनएस मरावी द्वारा किसान किताब बनाने के नाम पर 6 हजार की रिश्वत मांगी गई है। 3 हजार पटवारी को नगद दिया गया है, जिसका वीडियो भी पीड़ित ने रिकॉर्ड किया है। इस शिकायत के बाद EOW के निदेशक आरिफ शेख ने एसपी EOW पंकज चंद्रा को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बिलासपुर EOW की टीम के साथ 6 मई को लोरमी से पटवारी एनएस मरावी और उसके सहयोगी भाई वेदराम को गिरफ्तार किया गया। दोनों को आज मुंगेली न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close