पटवारी करोड़पति: पटवारी के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा

Shri Mi
3 Min Read

रीवा। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सिंगरौली जिले में पटवारी के घर पर छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पटवारी के घर से करोड़ों की संपत्ति मिली है जिसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर ये कार्रवाई की जा रही है। रीवा ईओडब्ल्यू की टीम सिंगरौली जिले के देवसर स्थित डगा हल्का पटवारी श्यामचरण द्विवेदी के डीएवी रोड स्थित आवास पर पहुंची है। ईओडब्ल्यू एसपी के मुताबिक पटवारी की अब तक की आय 60 से 70 लाख की है, जबकि उसके पास से डेढ़ करोड़ की संपत्ति मिली है। हालांकि कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई सर्च ऑपरेशन जारी है, जिससे अभी और भी संपत्ति के मिलने की आशंका है। ईओडब्ल्यू की 18 सदस्यीय टीम पटवारी के घर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ईओडब्ल्यू रीवा के एसपी वीरेंद्र जैन से मिली जानकारी के अनुसार पटवारी श्यामाचरण दुबे के पास आलीशान भवन, जमीन, बैंक बैलेंस, शोरूम सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी की बरामदगी की गई है। पांच हजार स्क्वेयर फीट में मकान बनाने की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक की बताई गई है। उसका मकान पॉश इलाके में है, जहां पर उसने मोटरसाइकिल का शोरूम बनाया है। उसके पास से एक इंडिगो कार, दो मोटर सायकल, साढ़े सात लाख कीमत के आभूषण बरामद किए गए हैं। घर में तीन एसी लगे हुए मिले।एसबीआई और सहारा में 5 लाख इन्वेस्ट होने के दस्तावेज मिले है। पोस्ट ऑफिस और बैंक में कई खाते हैं। म्यूचुअल फंड में 10 लाख रुपये से अधिक का इन्वेस्टमेंट किया है। पटवारी की अब तक की आय 60 से 70 लाख रुपए की है, जबकि छापे में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। फिलहाल जांच अब तक चल रही है और ईओडब्ल्यू का और भी संपत्ति मिलने का अनुमान है। कई बैंकों में अकाउंट खोल रखे हैं। उनके दस्तावेज मिले हैं। आय से दोगुने से ज्यादा की संपत्ति मिली है। 20 सदस्यीय टीम ने छापे की कार्रवाई कर रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close