CG -पटवारी की सेवा समाप्त..कार्य में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

गरियाबंद। कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी पितऊराम नाग की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है। अंतिम अवसर पर भी उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के राजिम तहसील में पदस्य पटवारी पितऊराम नाग की सेवा समाप्त कर दी गई है।ज्ञात हो कि पटवारी पितऊराम नाग 12 मई 2014 से आज तक बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अवकाश स्वीकृति के अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से निरंतर अनुपस्थित है। नाग को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु समय-समय पर कार्यालय तहसीलदार राजिम एवं अन्विभागीय अधिकारी (राजस्व) से सूचना पत्र जारी किया गया। पटवारी नाग को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति हेतु नोटिस जारी कर समाचार पत्र में भी प्रकाशन कराया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किन्तु पटवारी पितऊराम नाग द्वारा आदेश जारी होने की तिथि तक कार्यालय में उपस्थिति नहीं दिया गया एवं न ही किसी भी माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया। पटवारी पितऊराम नाग के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 एवं छ.ग. सिविल सेवा अवकाश नियम 2010 के नियम 11 के प्रावधानों के तहत 12 मई 2014 से बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अवकाश स्वीकृति के अपने पदीय कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से निरंतर अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से त्यागपत्र दिया हुआ समझा मानकर पटवारी पद से सेवा समाप्ति कर दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close