नारायणपुर जिले मे फुडपार्क स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त,500 लोगों को मिलेगा रोजगार

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर-छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना राज्य के प्रत्येक विकासखण्ड में फूडपार्क की स्थापना हेतु प्रारम्भिक कार्य नारायणपुर विकासखण्ड हेतु जिला मुख्यालय नारायणपुर से चार किलोमीटर दूर ग्राम कनेरा पटवारी हल्का नंबर 05, भूमि का खसरा नंबर 86 में जमीन का चयन कर लिया गया है। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हूए महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, नारायणपुर को दिनांक 25.03.2021 को 25 एकड़ शासकीय भूमि का अग्रिम आधिपत्य सौपते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए है। उद्योग विभाग द्वारा राज्य उद्योग कार्यालय से सम्पर्क कर औद्यौगिक विकास हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रस्तावित औद्यौगिक फूडपार्क में अरवां राईस मिल, उसना राईस मिल, कोल्ड स्टोरेज, मुरमुरा मिल, मसाला निर्माण, नमकीन निर्माण, फास्ट फूड, इमली प्रोसेसिंग एवं पल्स निर्माण, इमली स्टार्च (पाउडर), तिखुर प्रोसेसिंग, लघु धान्य उत्पाद की प्रोसेसिंग, आचार निर्माण (इमली, आम, मिर्च), चिप्स एवं पापड़ निर्माण, ऑयल मिल (टोरा शीड्स), कोदो एवं रागी प्रोसेसिंग यूनिट, अमचूर निर्माण (आम एवं टमाटर पाउडर), डेयरी प्रोडक्ट, बेकरी प्रोडक्ट आदि लगभग 15 सूक्ष्म/लघु उद्योगों की स्थापना होगी। फूडपार्क के स्थापना से लागत 200 करोड़ पूंजी निवेश एवं 500 लोगों को सीधे रोजगार मिल सकेगा। अबुझमाड़ जैसे पिछड़े क्षेत्रों में यह औद्यौगिक क्षेत्र विकास हेतु मिल का पत्थर साबित होगा। अधिकतम जानकारी हेतु उद्यमी कार्यालय कलेक्टर एवं महाप्रबंधक उद्योग से सम्पर्क कर सकते है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close