छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन करें सहायक शिक्षकों की मांग को शामिल,वेतन विसंगति और पूर्व सेवा गणना मांग शामिल करके हो अनिश्चितकालीन आंदोलन

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के मांग को लेकर पूरे प्रदेश भर में 25 जुलाई से धरना प्रदर्शन जारी है इस एक सूत्रीय मांग के साथ प्रदेशभर के सहायक शिक्षकों कि एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति/ पूर्व सेवा कि गणना करते हुए समस्त लाभ पदोन्नति,क्रमोन्नति,समयमान वेतनमान सहित पुराने पेंशन का लाभ को छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मांगपत्र में शामिल किए जाने सम्बन्धी पत्र आज बिलासपुर के नेहरू चौक धरना चौक में छग आम सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश प्रमुख शिव सारथी के नेतृत्व में सैकड़ों कि संख्या में बिलासपुर जिले के सहायक शिक्षकों ने बिलासपुर संभाग के संभागीय संयोजक बी.पी.सोनी परदेशी निर्मलकर रोहित तिवारी को सम्मिलित रूप से सौंपा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

और मंच में भी अपने उद्बोधन में अपील किया की 31 जुलाई को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय में इस बात को निर्णय हो कि प्रदेश के सहायक शिक्षकों की मांग वेतन विसंगति और प्रथम नियुक्ति तिथि की गणना आगामी अनिश्चित कालीन आंदोलन में शामिल हो ताकि आज को सहायक शिक्षक अपने स्कूलों में ताला बंदी करके सड़को में बैठे है उन्हें आगामी आंदोलन में भी जोड़े रखा जा सके।

इस संबंध में शिव सारथी का कहना है कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी एक सूत्रीय मांग महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के साथ अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने और स्कूल रसोइयों के मानदेय बढ़ाने को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम समस्त जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाना है तो हम सहायक शिक्षकों की मांग वेतन विसंगति और पूर्व सेवा गणना की मांग को शामिल नहीं करना लाखो सहायक शिक्षकों के साथ धोखा है।

इसलिए अगर आगामी समय में प्रदेश के सहायक शिक्षकों का साथ चाहिए तो हमारी मांगों को भी शामिल करना होगा।आज फेडरेशन बिलासपुर को मांग सौंपने वालों में मुख्य रूप से मोर्चा के प्रदेश प्रमुख शिव सारथी सहित प्रांतीय और संभाग व जिला संयोजक शिव प्रधान,दीपक कश्यप,जिलाध्यक्ष अजय पांडेय जय कौशिक,श्रीमती ममता कश्यप,दिनेश मिरी,सहिदा बेगम,सतीश साहू,लक्ष्मी चंद,संतोष साहू अशोक टोप्पो,मोहन बघेल,दीपक कुमार,अशोक मिश्रा,चुरावन तरुण सहित बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक और मोर्चा के पदाधिकारीगण शामिल थे,

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close