संविलियन पूर्व के लंबित CPS जमा करने,शिक्षक संवर्ग के प्रान खाते में जमा राशि का भुगतान समेत इन मांगो को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ को सौपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

जांजगीर।संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस जमा करने, दिवंगत व सेवनृवित्त पंचायत व एल बी शिक्षक संवर्ग के प्रान खाते में जमा राशि का भुगतान करने, ग्रेच्युटी व अवकास नगदीकरण का भुगतान करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ जांजगीर के.एस.तोमर को ज्ञापन सौपा।मांगो मे प्रमुख रूप से लंबित सीपीएस– संविलियन पूर्व पंचायत संवर्ग अवधि के लंबित सीपीएस राशि को प्रान खाते में जमा करने हेतु सभी बीईओ को निर्देशीत करने, प्रान खाते में जमा राशि व NPS पेंशन निर्धारण– पंचायत व एल बी संवर्ग के दिवंगत व सेवानृवित्त शिक्षकों के अंशदायी पेंशन योजना अंतर्गत प्रान खाते में जमा राशि का नियमानुसार भुगतान करने व NPS के तहत पेंशन निर्धारण करने हेतु सभी बीईओ को निर्देशीत करने,ग्रेच्युटी व अवकास नगदीकरण – पंचायत व एल बी संवर्ग के दिवंगत व सेवानृवित्त शिक्षकों के ग्रेच्युटी व कुल सेवा के आधार पर अर्जित अवकास नगदीकरण करने हेतु सभी बीईओ को निर्देशीत करने का का मांग किया गया। CGWALL News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए व रहे खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने एसोसिएशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही सभी बीइओ को निर्देश जारी किया जावेगा।इस दौरान आर एम एस ए खंड से सहायक परियोजना अधिकारी प्रदीप शर्मा,डीईओ कार्यालय से लेखापाल मनहरण थवाईत व के.के.पांडेय उपस्थित रहे।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह,जिला सचिव बोधीराम साहू,जिला संयोजक विजय प्रधान,जिला पर्यवेक्षक आशीष सिंह, रितेश गोयल, मनीष शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर धिरही,उत्तरा कुमार आजाद, जिला कोषाध्यक्ष विकेश केशरवानी,ब्लॉक अध्यक्ष बलौदा नरेश गुरुद्वान,पामगढ़ रामकुमार चौहान, जिला महासचिव टेकराम कुर्रे,जिला संगठन सचिव रामविलास डाहरे,उत्तम साहू,धनीराम पटेल, संजय राठौर,मेहलाल कुर्रे, तिरिथराम केवट,रश्मि मिश्रा,गिरिजा कुर्रे,शुभांशु मिश्रा सहित जिला व ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close