PCC चीफ मरकाम ने झीरम कांड की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने झीरम कांड की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट के औचित्य पर सवाल खड़े किए, और आयोग ने पहले कार्यकाल बढ़ाने की अनुशंसा की थी, अब अचानक क्या हो गया, जब रिपोर्ट सरकार को सौंपने के बजाय राज्यपाल को सौंपी है। झीरम न्यायिक जाँच आयोग की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपे जाने के मसले को लेकर सियासत सरगर्म हो गई है। कांग्रेस ने इसे लेकर गहरी आपत्ति जताई है, बल्कि एक कदम आगे बढ़ते हुए इसे सरकार से जाँच छुपाना निरुपित कर दिया है। पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने कहा… “सरकार के बदले राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपना ठीक संदेश नहीं देता, यह अनुचित लगता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जाँच रिपोर्ट में ऐसा क्या है जो सरकार से छुपाया जा रहा है, आयोग ने तो कार्यकाल बढ़ाने की माँग की थी और अचानक रिपोर्ट जमा कर दिया”प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा…”कांग्रेस ने अपना सब कुछ खोया और अब कांग्रेस से सरकार से ही जाँच रिपोर्ट छुपाई जा रही है”।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सरकार से नए सिरे से जाँच की माँग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close