पीसीसी प्रमुख मरकाम ने कहा..सालों बाद जीतेगा असली आदिवासी..डॉ.ध्रुव करेंगे सीएम के सपने को साकार

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
जीपीएम—–सालों बाद मरवाही की जनता, असली आदिवासी को जीताएगी। मरवाही की जनता अब कांग्रेस के असली आदिवासी को जीताकर विधानसभा भेजेगी। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.के.के.ध्रुव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के सपनों को जिले को विकास में  पंख लगायेंगे। यह बातें जीपीएम जिले के अलग अलग गांवो में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कही। 
 
                पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ग्राम पंचायत के
सिलपहरी , लटकोनी , धनपुर , धोबहर , लरकेनी (बाजार) ,नरौर , निमधा , खुरपा , धरहर में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान मोहन मरकाम ने बताया कि अभी तक भोलीभाली मरवाही की आदिवासी जनता को अंधेरे में रखा गया। असली आदिवासी बनकर नकली ने आदिवासी जनता को धोखा दिया है। फिर भी विकास के साथ मजाक हुआ है।
 
                  मरकाम ने जनता को बताया कि नकली आदिवासियों को असली की तकलीफ का कभी अंदाजा नहीं रहा। यदि आदिवासी असली होता तो आज मरवाही की सूरत कुछ अलग होती। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब मरवाही की जमता असली आदिवासी डॉ के.के.ध्रुव को जीताएगी। डॉ.के.के. ध्र्रुव पिछले 20 सालो  से क्षेत्र में रहते हुए जनता से जुड़कर सेवा की है। लोगों की विप्पति में  हमेशा साथ दिया है।कमोबेश सभी आदिवासी जनता के बीच के.के.ध्रुव को सम्मान की नजर से देखा जाता है। भोलेभाले आदिवासियों की  यही असली आदिवासी होने की पहचान भी है।
 
                मरकमा ने जनता को बताया कि वह आदिवासी हो ही नहीं सकता जो दुख दर्द की घड़ी में जनता को छोड़कर भाग जाए। मरकाम ने आगे कहा कि आप सबके प्यार से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के .के  ध्रुव, गौरेला पेंड्रा और मरवाही से चुनकर सदन में जाएंगे। डॉ.ध्रुव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सपनों को साकार करेंगे। विकास की नई ईबारत भी लिखेंगे। 
 
                           पीसीसी अध्यक्ष ने संवाद के दौरान जनता को बताया कि कोरोना महामारी काल में  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीब जनता को भूखमरी से बचाया है। सेतिन इस संकट काल में  भाजपा ने केवल राजनीति की है। पिछले पन्द्रह साल तक भाजपा सरकार ने केवल लूटा है।और अब किसान विरोधी बिल लाकर पूंजीपतियों के हाथों किसानों को केन्द्र सरकार ने बेच दिया है।
 
                 मरकाम ने कहा कि मात्र 20 महीने की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में विकास की नई ईबारत लिख दी है। किसान युवा बेरोजगार,गरीब,व्यापारी सभी के साथ भूुपेश सरकार ने सीधे संवाद कर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इसी क्रम में जीपीएम जिला बनाकर मरवाही विधानसभा क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में शामिल किया है। मरकाम ने बताया कि पिछले 6 महीनों के अन्दर अरबो रूपयों की योजना की सौगात मरवाही विधानसभा क्षेत्र को सीएम ने दी है। इसलिए ही आज मरवाही क्षेत्र की जनता कांग्रेस के झंडे के पीछे पूरी प्रतिबद्धता के साथ लामबंद हो चुकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close