थाना मेें शांति समिति की बैठक. पुलिस अधिकारियों ने कहा..कोरोना से बचाव के साथ बनाकर रखें सामाजिक सौहार्द्ध

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— तारबाहर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में स्थानीय गणान्य लोगों समेत पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक को स्थानीय जनप्रतिनिधि,व्यवसायी समेत पुलिस अधिकारियों ने संबोधित किया। साथ ही लोगों को कोरोना काल में शासन के दिशा निर्देशों को पालन किए जाने की बात कही गयी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   आईजी और पुलिस कप्तान के निर्देश पर तारबाहर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप और सीएसपी आरएन यादव और थानेदार ने हिस्सा लिया। स्थानीय गणमान्यों लोगों के अलावा व्यवसायी और जनप्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया। उपस्थिति लोगों ने अपनी बातों को गंभीरता के साथ रखा। 

              पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नवरात्रि,दशहरा और ईद मिलाद का पर्व शांति और गरिमा के साथ मनायी जाए। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखा जाए कि किसी प्रकार का साम्प्रदायिक सौहार्ध पर आंच ना आए। शहर की अमन चैन को इस दौरान बरकरार रखें।

                          अधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल में लोग सावधानी रखें। पर्व मनाने के दौरान कोरोना से सुरक्षा को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन में किसी प्रकार की चूक ना हो। सेनेटाइजर प्रयोग के साथ मास्क का उपयोग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएं। सोोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

                बैठक में तारबाहर क्षेत्र प्रतिनिधि एस कार्टर, रविन्द्र सिंह, सांई भास्कर, राजेश साहू, पिंकू ध्रुव, आशीष, देवेश खत्री समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शेख असलम, नईम, तनुज कुमार, कोमल प्रसाद, नवीन मसीह, मोहम्मद समीर, राजकुमार, अभिषेक आसना, प्रेम टण्डन, विनोद जवाहर, विवेक निर्मलकर, संतोष रजक, पवन सिंह ठाकुर, एडवर्ड मसीह, स्माईल समेत कई स्थानीय व्यवसाइयों ने भाग लिया।

close