मेरा बिलासपुर
शिक्षकों के लंबित एरियर्स..DEO ने जारी किया निर्देश

CG News।पंचायत शिक्षकों(Teacher) के लंबित एरियर्स (arrears)को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी(DEO) बिलासपुर(Bilaspur) में सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी(BEO) और प्राचार्य (Principal)को निर्देश जारी किया है।शिक्षकों(Teacher) की सूची के साथ लंबित एरियर्स (arrears)की राशि भी सूची में दर्ज है। डीईओ(DEO) ने कहा है कि अगर सूची में किसी तरह की त्रुटि हो या किसी शिक्षक का स्थानांतरण (Transfer)हो गया है, तो फिर उस संदर्भ में तत्काल डीईओ कार्यालय को सूचना दें।