सरकार को 15 दिनों की मोहलत,मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन करेगा अनिश्चितकालीन आंदोलन-केदार जैन

Shri Mi
2 Min Read

कोंडागांव।पांच दिवसीय आन्दोलन के अंतिम दिवस जिला स्तरीय महा धरना रैली में विशाल सभा को संबोधित करते कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संगठन मंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन ने कहा छत्तीसगढ़ के इतिहास में इतनी बड़ी आन्दोलन महंगाई भत्ता व सातवें वेतन के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता को लेकर पहली बार कर्मचारी अधिकारी लामबंद हुए हैं।इतिहास गवाह है जब जब कर्मचारी सरकार से नाराज़ चलते हैं। सत्ता वापसी में मुश्किल पैदा कर देते हैं कर्मचारियों की एक जुटता एक चुनौती होती है। केदार जैन ने सरकार से मांग करते कहा कि महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की लंबित मांग को पूरा कर दीजिए 15 दिनों का समय है उसके बाद भी मांगे पूरी नहीं होती तो प्रदेश के समस्त कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने विवश हो जाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन के जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल ने सभा को संबोधित करते कहा आप सभी ने धैर्य एवं अनुशासित ढ़ंग से पांच दिनो तक हड़ताल में रहकर अपनी मांगे मनवाने प्रयास किया सरकार ने इसे हल्के में लिया है आने वाले समय में आप सबके सहयोग से निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी हमें ऐसे ही संगठित होकर आवाज बुलंद करनी होगी।आज के इस महा रैली में प्रमुख रूप से निर्मल शार्दूल, शिवराज सिंह ठाकुर, यशवंत देवांगन, आत्मा राम तलवार,कौशल नेताम, रामदेव कौशिक, भुनेश्वर पुजारी, श्रीराम कश्यप,सखा राम वट्टी, श्रीनिवास नायडू, रोशन हिरवानी, जयलाल पोयाम,चमन वर्मा, बलराम निषाद, संजय ठाकुर,बीएस ठाकुर,लक्ष्मण शोरी, डमरू मरकाम, महेश पटेल, दीपक प्रकाश, जीवन पांडे,चमरु पोयाम, यशवंत बघेल,बीसन पोयाम,सुभाऊ नेताम श्रवण मरकाम,सुकमन नेताम सहित हजारों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close