अलंकार ज्वैलर्स में सोने चांदी की चोरी…विवादित दुकान संचालक ने की शिकायत…पुलिस में मामला दर्ज

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

PENDRA THANAबिलासपुर– पेन्ड्रा थाना क्षेत्र अलंकार ज्वैलर्स में चोरों ने करीब 3 लाख से अधिक सोने चांदी के जेवर को पार कर दिया है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर पेन्ड्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि दो महीने पहले अलंकर ज्वैलर्स संचालक को लेकर कोटा थाना में विवाद था। विनोद सोनी ने अपने भाई की जगह हमनाम सब्जी विक्रेता को चोरी के आरोप में थाना के हवाले कर भाई को छुड़ाया था। मामले को लेकर पुलिस की काफी फजीहत हुई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           पेन्ड्रा पुलिस से जानकारी मिली है कि बीती रात अलंकार ज्वैलर्स में चोरी हुई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि चोर जान के दायरे का हो सकता है। क्योंकि चोर को अच्छी तरह मालूम है कि अलंकार ज्वैलर्स का घर और दुकान लगा हुआ है। पुलिस ने बताया कि बीती रात चोर मकान का ताला तोड़कर मकान के रास्ते अलंकार ज्वैलर्स की दुकान में दाखिल हुए।

                    दुकान संचालक विनोद सोनी ने पुलिस जांच के दौरान बताया कि चोरों ने 24 तोला सोने की जेवर को पार किया है। इसके अलावा करीब 9 से अधिक चांदी की पायल पर हाथ साफ किया है। चोरी गए जेवरों की कीमत करीब तीन लाख रूपए से अधिक है।

                                पुलिस ने आज पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

दुकान संचालक और पुलिस विवाद

             दुकान संचालक विनोद के चलते करीब दो महीने पहले बिलासपुर पुलिस की काफी लानत मलानत हुई थी। चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में पुलिस की स्पेशल टीम ने विनोद सोनी के भाई को पकड़कर कोटा पुलिस के हवाले किया था। अपने भाई को छोड़ाने विनोद सोनी ने पेन्ड्रा के ही भाई के हमनाम सब्जी बेचने वाले को कोटा थाना के हवाले किया। इसके बाद अपने भाई को घर ले गया। मामले में जब जमकर विरोध हुआ तो पुलिस कप्तान के कान खड़े हो गए। मयंक श्रीवास्तव ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कोटा थाना प्रभारी कमलेश सिंह को लाइन अटैच कर दिया। थाने में बंद हमनाम आरोपी को जमानत के बाद राहत मिली। फिलहाल मामला अभी जांच में है।

close