बड़ी उत्साह के साथ लोगों ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) पीएम के रेडियो प्रोग्राम “मन की बात” देश के बाकी हिस्सों की तरह रामानुजगंज में भी लोगों ने रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनी। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई गई व जीवन में प्रेरित कर अच्छे मार्ग के लिए रोशनी डालने वाले विचारों का श्रवण किया। रामानुजगंज मंडल अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला गुप्ता ने बताया कि हर माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। इसके जरिए वे लोगों का हौसला आफजाई करते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही देश के विकास को लेकर भी अपना अनुभव साझा करते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर आम लोगों व भाजपा कार्यकर्तायों में खासा उत्साह रहता है। इसी कड़ी में नगर के वार्ड क्रमांक 03 में श्रीमती गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण में लगे कुछ लोगों के बारे में और उनके क्रिया कलापों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जानने को मिली। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पर्यावरण पर काम कर रहे लोगों की सराहना भी की।इसके अलावा देश में उद्यमिता में तेजी से आगे बढ़ते युवाओं के अनोखे प्रयासों पर भी चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की। साथ ही केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित गरीब परिवारों से चर्चा की जिसे गरीबों ने वरदान स्वरूप इस योजना को सराहा है। इसके अलावा अन्य और बहुत सारे विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की और देश में चल रही परियोजना और गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close