कोरोना पर लापरवाही, लग सकता है लॉकडाउन,मेयर ने चेताया

Shri Mi
2 Min Read

मुम्बई।बेशक कोरोना की वैक्सीन भारत ने खुद से इजाद कर ली है और मामले भी पहले की तुलना में घटने लगे हैं, लेकिन MUMBAI की मेयर ने सावधान किया है कि जिस तरह से लोग बर्ताव कर रहे हैं, उसमें मुंबई फिर से लॉकडाउन की तरफ बढ़ सकती है।BMC की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि अब लॉकडाउन का लगना या न लगना लोगों के हाथ में है। उनका कहना था कि देखने में आ रहा है कि लोग कोरोना गाइ़डलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। ट्रेन में सफर करते समय लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। लोग अगर सावधानी नहीं बरतेंगे तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विशेषज्ञों का भी मानना है कि लोगों को कोरोना को लेकर बेपरवाह नहीं होना चाहिए। जिस तरह से वायरस नए-नए रूप ले रहा है, उसमें एहतियात ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। ब्रिटेन में मिला नया स्ट्रेन 90 से ज्यादा देशों में अपनी पहुंच बना चुका है। वैक्सीन कोरोना से निपटने में मददगार है, लेकिन उनका कहना है कि जिस तरह से वायरस तेजी से बदलाव कर रहा है, उसमें खतरा बढ़ सकता है। अगर बदलाव जारी रहे तो वैक्सीन भी बेअसर साबित हो सकती है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close