अमित जोगी का तंज:कहा-मुख्यमंत्री मरवाही में 720 घंटे भी घूम ले फिर भी अजीत जोगी के अपमान का बदला जरूर लेगी जनता

Chief Editor
1 Min Read

गौरेला/पेंड्रा/मरवाही।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूरे मंत्रिमंडल समेत 60 विधायकों के मरवाही उपचुनाव में डेरा डाले रखने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और भूपेश बघेल मरवाही उपचुनाव में मेरे परिवार को बाहर करने के बाद अब अखाड़े में अकेले कुश्ती लड़ रहे हैं,उसके बावजूद उनका यहाँ अपनी पूरी ताक़त झोंक देना,यहाँ बाक़ी सब काम छोड़ 72 घंटे प्रचार करना, 60 विधायक,पूरे मंत्रीमंडल और हज़ारों कार्यकर्ताओं को बैठा देना,मेरे स्वर्गवासी पिता जी को खुले मंच से नक़ली,फ़र्ज़ी,निक्कमा और पाखंडी कह कर अपमानित करना,जनता से लूटा पैसा पानी की तरह बहाना,लोकतंत्र की धज्जीयाँ उड़ा देना,लोगों को डराना-धमकाना,बाक़ी सभी विपक्षी दलों को सेट करना-ये सब करना मेरी समझ से परे है?

Join Our WhatsApp Group Join Now

अगर भूपेश बघेल ने वास्तव में अच्छे काम किए हैं, तो ये सब करने की ज़रूरत क्यों? इसका एक ही जवाब समझ में आता है: मरवाही का उपचुनाव ‘सत्ता बनाम जनता’ हो गया है।जनता उनकी काली कमाई का पैसा भी लेगी लेकिन भूपेश जी यहाँ 72 की जगह 720 घंटे भी घूम लें,फिर भी मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगी के अपमान का बदला ज़रूर लेगी।

close