गैर-BJP शासित राज्यों ने नहीं की फ्यूल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती, पार्टी के नेताओं ने विपक्ष से पूछे तीखे सवाल

Shri Mi
4 Min Read

दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों पर अपने शासित राज्यों में फ्यूल की कीमतों में कटौती की घोषणा नहीं करने को लेकर निशाना साधा है. ईंधन की कीमतों के विरोध में विपक्ष ने जमकर केंद्र सरकार पर हमले बोले थे और अब उन्हीं के राज्यों में अब तक फ्यूल की कीमतों में कटौती का ऐलान नहीं किया गया है, जिसको लेकर अब बीजेपी का गुस्सा विपक्ष पर फूट पड़ा है. विपक्षी पार्टियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 13.43 रुपये और 19.61 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने के लिए केंद्र सरकार को सुझाव दिया था.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

केंद्र सरकार ने बुधवार रात घोषित उत्पाद शुल्क में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की. जिसमें मार्च 2020 और मई 2020 के बीच पेट्रोल और डीजल पर करों में क्रमश: 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का एक हिस्सा वापस ले लिया गया. उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से पेट्रोल पर केंद्रीय कर 32.9 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.8 रुपये प्रति लीटर हो गया था. इतना ही नहीं, सरकार ने विपक्षी दलों से अपने राज्यों में फ्यूल की कीमतों में कटौती करने का ऐलान करने का आग्रह भी किया था, लेकिन कई राज्यों में ईंधन की कीमतें पहले की तरह ही हैं अर्थात उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने नहीं घटाया वैट  

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कर कटौती की घोषणा नहीं करने को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा. भाटिया ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘BJP शासित उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 रुपये की कटौती की है. इसी तरह गुजरात और असम में भी कीमतों में 7 रुपये की कटौती हुई है और यह उस कटौती के अतिरिक्त है जिसकी घोषणा केंद्र सरकार ने की थी.

आंकड़ों के मुताबिक, 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, ओडिशा, तेलंगाना, मेघालय और आंध्र प्रदेश जैसे प्रमुख विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्य 14 ऐसे राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक अपने राज्य में तेल कीमतों को लेकर वैट कम नहीं किए हैं.

हालांकि बाद में ओडिशा ने आधी रात से पेट्रोल और डीजल दोनों पर वैट में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा कर दी. बीजेपी शासित राज्यों ने ₹5 और ₹10 के बीच कटौती की घोषणा की. माना जा रहा है कि दिवाली की पूर्व संध्या पर फ्यूल की कीमतों में कटौती की घोषणा मंगलवार को घोषित उपचुनाव के रिजल्ट्स के मद्देनजर की गई, जिनमें बीजेपी को मिले-जुले परिणाम मिले.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close