पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी का तंज,तो धान के मुद्दे को लेकर डॉ रमन ने सरकार को यूँ घेरा

Shri Mi
6 Min Read

सीजीवॉलडॉटकॉम लेकर आए हैं आप सभी पाठकों के लिए सप्ताह के चर्चित ट्वीट्स जो हमारे देश प्रदेश की ख्यातिलब्ध हस्तियां अपने ट्विटर हैंडल से अपडेट करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी अभिव्यक्तिया जनता के बीच चर्चा में होती है, जिससे देश को देश और समाज में संवाद का सिलसिला क्रिया प्रतिक्रिया के माध्यम से होता है आइए देखते हैं इस सप्ताह के चर्चे कोई कौन से रहे…कोरोना की वैक्सीन को लेकर चल रही सियासत के बीच बड़ी खबर आई कि देश मे 16 जनवरी से देश मे टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर खाते से एक ट्वीट पोस्ट हुए जिसमे भाजपा ने लिखा कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में भारत #COVID महामारी को हराने के लिए तैयार है, 16 जनवरी से देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है।30 करोड़ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, बुजुर्गों एवं गंभीर बीमार नागरिकों को प्राथमिकता दी गई है। https://t.co/9lJ0TYAZ3R

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारतीय जनता पार्टी ने एक न्यूज चैनल की कवरेज के वीडियो को शेयर किया और लिखा कि दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से सटे विभिन्न गांवों के किसानों का कहना है कि कृषि सुधार कानून पर जब सरकार हर शंका के समाधान के लिए तैयार है तो कानूनों को निरस्त करने की जिद्द ठीक नहीं। जब किसान नई व्यवस्थाओं को स्वीकारेंगे तभी 2022 तक उनकी आय दोगुनी हो सकेगी।

देखिए, एक ग्राउंड रिपोर्ट https://t.co/SY7rxsDqi6

पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों पर राहुल गांधी ने NDA सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ग़ज़ब का ‘विकास’ हुआ है। मोदी सरकार ईंधन पर भारी टैक्स वसूलकर जनता को लूट रही है।यही कारण है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर GST लागू करने को तैयार नहीं। https://t.co/suIfMtK8Bh

छत्तीसगढ़ से धान में मुद्दे को राहुल गांधी पर अटेक करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रदेश के वतर्मान मुख्यमंत्री भूपेश बधेल को टैग करते लिखा कि छत्तीसगढ़ में @RahulGandhi जी वादा करके गए थे!

-2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देंगे
-15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे
-हर जिला, हर ब्लाक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे
@bhupeshbaghel जी आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए https://t.co/7emZKw4FRA

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने एक बड़ी घोषणा की उन्होंने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना को ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ जोड़ दिया ट्वीटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि
गंभीर बीमारी के मरीजों को त्वरित सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आज निवास स्थान पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना वेब पोर्टल https://t.co/qi5CYIpdaR का शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ ऑनलाइन माध्यम से होने पर प्रक्रिया में कम समय लगेगा व सहायता सुगम रूप से उपलब्ध होगी। https://t.co/OMD1U7RQOa

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी का ट्वीट काफी चर्चित रहा जिसमे उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि

@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel जी ने @nmdclimited नगरनार इस्पात संयंत्र को ख़रीदने की पेशकश करी है जो की स्वागत योग्य है किंतु जो दिवालिया @INCChhattisgarh सरकार किसानों के लिए ₹१० का बारदाना नहीं ख़रीद सकती वो कैसे ३०००० करोड़ का संयंत्र ख़रीदेगी, ये समझ में नहीं आ रहा है!
https://twitter.com/amitjogi/status/1346912821028614145?s=19

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर पर एक हैश टेग #मेराधानमेराअभिमान चलाया है और अपने ट्विटर खाते से एक ट्वीट कर सवाल भी उठाया है। जिसे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रिट्वीट किया इस पोस्ट पर लिखा है कि प्रिय छत्तीसगढ़वासियों! जनता द्वारा दिये गए जनादेश से तिलमिलाई भाजपा षड्यंत्र करके छत्तीसगढ़ से “धान का कटोरा” की पहचान छीनना चाहती है।केंद्र के इस षड्यंत्र में डॉ रमन सिंह जी सहित पूरी छत्तीसगढ़ भाजपा शामिल है।#मेराधानमेराअभिमान
https://twitter.com/INCChhattisgarh/status/1347556717345738758?s=19

26 दिसंबर को रायपुर के 32 वर्षीय पी जी के मेडिकल ने छात्र ने आत्म हत्या कर ली थी। यह मामला आया और गया नही रहा इसने
अवसाद में डूबता छत्तीसगढ़ की नई अवधरणा को जोड़ दिया है। प्रदेश मेंमहत्वपूर्ण पदों पर पूर्व मंत्री रहे वतर्मान विधायक अजय चंद्राकर ने एक सवाल उठाया है और ट्वीट किया जिसमें वे लिखते है कि पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में आत्महत्या के प्रकरणों में अकाल्पनिक वृद्धि हुई है…. क्यों?
माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में “एकल जांच आयोग” बनना चाहिए……।”अवसाद में डूबता छत्तीसगढ़…. हे राम…..!!!”
@bhupeshbaghel @INCChhattisgarh https://t.co/sOM4OhiQ04

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों के हक वार्षिक वेतनवृद्धि पर सरकार के रवैये को लेकर ट्विटर कहा कि
वेतन वृद्धि का झाँसा देती कांग्रेस सरकार ने पिछली जुलाई के बाद एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों की उम्मीदों को लटका दिया है।दाऊ ने सुना दिया है फ़रमान
कर्मचारियों के हितों को कर देंगे हलाकान अइसने होही न्याय?

@bhupeshbaghel @INCChhattisgarh
@ChhattisgarhCMO https://t.co/DozuoyL3gs

नौकरी के नाम पर ठगी को लेकर बिलासपुर रेज के आई जी रतन लाल डाँगी ने एक मुहिम छेड़ दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि
बिलासपुर रेंज के जिला बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली एवम जीपीएम में नौकरी लगाने के नाम से यदि किसी ने आपके साथ धोखाधड़ी किया है तो निकटतम थाने में एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दे दे। यदि कार्यवाही नहीं हो रही हो तो मुझे मोबाइल नं 9479193000 पर आवेदन वाट्सएप कर दें।”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close