Petrol Diesel Price:कई जिलों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नए रेट

Petrol Diesel Price INDIA, Petrol Diesel Rate, Petrol Diesel Prices, Petrol Diesel Price TodaY,Cm Jairam Thakur, Himachal Pradesh, CM Jairam Thakur, Himachal Pradesh News, Himachal Pradesh News In Hindi,, petrol-diesel-prices-rise-for-the-fifth-consecutive-day,Free Petrol, Petrol Free, 1 Liter Free Petrol, Hp Re Fuel, Hindustan Petroleum Corporation, Hpcl, Hp Refuel App, Gas Cylinder,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Petrol Diesel Price/बुधवार को ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में तेजी देखी गई है। ब्रेंट क्रूड 0.91 फीसदी की वृद्धि के साथ 77.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 1.06 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 73.68 डॉलर प्रति बैरल है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में ईंधन के भाव भी अलग-अलग हैं।

उज्जैन में 0.03 रुपये, शिवपुरी में 0.30 रुपये, श्योपुर में 0.21 रुपये, राजगढ़ में 1.24 रुपये, पन्ना में 0.29 रुपये, नरसिंहपुर में 1.09 रुपये, खरगोन में 0.72 रुपये, झाबुआ में 0.83 रुपये, जबलपुर में 0.52 रुपये, होशंगाबाद में 0.40 रुपये, ग्वालियर में 0.33 रुपये, छतरपुर में 0.22 रुपये और आगर मालवा में 0.38 रुपये की वृद्धि हुई है।

वहीं अनूपपुर में 0.27 रुपये, अशोकनगर में 0.52 रुपये, बालाघाट में 0.62 रुपये, देवास में 0.25 रुपये, धार में 1.24 रुपये, डींडोरी में 0.57 रुपये, कटनी में 0.52 रुपये, खंडवा में 0.61 रुपये, मंदसौर में 0.59 में, रायसेन में 0.79 रुपये, रतलाम में 0.24 रुपये, रीवा में 0.79 रुपये, सागर में 0.54 रुपये, सीहोर में 0.44 रुपये, शहडोल में 0.36 रुपये, शाजापुर में 0.34 रुपये और विदिशा में 0.40 रुपये की गिरावट पेट्रोल की कीमतों में दर्ज की गई है।Petrol Diesel Price

डीजल में भी जारी है उतार-चढ़ाव

राजधानी दिल्ली और अन्य राज्यों की तुलना में एमपी के ईंधन के भाव ज्यादा है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108 रुपये से लेकर 112 रुपये प्रति लीटर है। वहीं एक लीटर डीजल के भाव 93 रुपये से लेकर 97 रुपये तक है। आज कई जिलों में डीजल के भाव में वृद्धि हुई है। नरसिंहपुर में 0.97 रुपये, राजगढ़ में 1.13 रुपये, झाबुआ में 0.75 रुपये और  जबलपुर में 0.47 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके अलावा ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, आगर मालवा, छतरपुर, खरगोन, मुरैना, पन्ना, श्योपुर, शिवपुरी और उज्जैन में भी डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी देखी गई है।

Petrol Diesel Price- पेट्रोल और डीजल के आज के भाव जारी,जाने ताजा रेट
READ

एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत

  • भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
  • ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.91 रुपये और डीजल की 94.14 रुपये है।
  • इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
  • जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 109.22 रुपये और डीजल की 94.45 रुपये है।
  • उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.14 रुपये और डीजल की 94.37 रुपये है।
  • रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.19 रुपये और डीजल की 96.27 रुपये है।