केंद्र की घोषणा के बाद सरकार का ऐलान, पेट्रोल 12 तो डीजल 17 रुपए हुआ सस्ता

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।मोदी सरकार के दिवाली तोहफे के बाद अब बाकी राज्यों की देखा-देखी हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल (Himachal Pradesh Petrol-Diesel New Rates) से वैट कम करने का ऐलान कर दिया है. सीएम जयराम ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता हो जाएगा.CM जयराम ने ट्वीट किया- ”केंद्र सरकार की तर्ज पर हमारी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को और कम करने का निर्णय लिया है. अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता होगा. निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार.”

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सीएम जयराम ने दिवाली संदेश में कहा कि इस त्योहार पर विकास के पथ पर देश और राज्य के अग्रसर होने की कामना करता हूं. आप सभी से निवेदन है कि दिवाली मनाने के साथ-साथ पर्यावरण का ख्याल रखें. कोविड के चलते पर्यावरण का ठीक रहना जरूरी है इसलिए पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करें.

जताया पीएम का आभार

दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है और पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Reduce) के दामों में कटौती की है. इस फैसले के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी का आभार जताया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय फैसला लिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में यातायात पेट्रोल और डीजल पर ही निर्भर हैं. ऐसी स्थिति में जनता को पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी हटाए जाने का सीधा फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करने को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य होने की वजह से ज्यादातर जगहों पर जाने के लिए वाहनों की ही जरूरत पड़ती है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से लोग पैदल एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पाते हैं. ऐसे में उन्हें कार, बाइक समेत दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close