Petrol Diesel Price-कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक जारी, जानिए आपके शहर में कितने में मिल रहा है एक लीटर पेट्रोल-डीजल

Shri Mi
3 Min Read

Petrol Diesel Price: नये साल के आगाज के बाद लगातार चौथे दिन भी आम जनता को महंगाई से राहत (Inflation) नहीं मिल रही है. आज कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक देखी गई है. इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) के प्राइस की बात करें तो इसमें 0.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 77.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude) ऑयल की बात करें तो इसके भाव में 4.43 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 82.10 फीसदी तक पहुंच गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट के भाव में उठापटक का असर क्या आज घरेलू मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ा है या नहीं.

देश के चारों महानगर में आज राहत भरा बुधवार है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. यह अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं. आइए आपको चारों महानगर और बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट भाव के बारे में बता रहे हैं-

चार महानगर में कितने में मिल रहा 1 लीटर पेट्रोल-डीजल-

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये  प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये  प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

जानिए बाकी शहरों में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल –

  • बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • भुवनेश्वर- पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • पटना-पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

अपने शहर का पेट्रोल-डीजल भाव SMS से करें चेक-
भारत में हर दिन देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां सुबह 6 बजे देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को जारी करती हैं. इन भाव को ग्राहक मोबाइल फोन से SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें.एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहकों को  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा. इसके बाद तेल कंपनी  कस्टमर को मैसेज भेजकर पेट्रोल-डीजल भाव भेज देंगी. इस तरह आपको शहर का पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट भाव पता चल जाएगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close