JIO के बाद अब आइडिया अपने रिचार्ज पर दे रहा 100% कैशबैक,जानें पूरा ऑफर

Shri Mi
3 Min Read

reliance, jio, anil ambani, digital life, indiaनईदिल्ली।JIO के आने के बाद से ही मोबाइल नेटवर्क कंपनियों में सस्ते प्लान्स देने की होड़ लगी हुई है। रिलायंस जियो अपने रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक के अलावा भी कई ऑफर्स दे रही है। अब आइडिया ने भी अपने रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर निकाल दिया है। दरअसल आइडिया अपने 357 रुपए के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक दे रहा है। एक बार 357 रुपए का रिचार्ज करने पर 51 रुपए के सात वाउचर मिलेंगे। इन वाउचर को रिडीम करने के लिए 299 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। एक बार में केवल एक ही वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह आप सात वाउचर में 357 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं।आइडिया के इस 357 रुपए के रिचार्ज में यूजर को अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग में कॉल करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोजाना 1.5GB हाई स्पीड डेटा भी मिलता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही 100 मैसेज भी रोजाना कर सकते हैं। डेटा के लिए एक शर्त है कि अगर यूजर माय आइडिया ऐप से या वेबसाइट से रिचार्ज करेगा तो उसे रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा अगर यूजर किसी दूसरे माध्यम से करता है तो उसे रोजाना 1GB डेटा ही मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।जियो अपने 399 रुपए के रिचार्ज पर 2,599 रुपए तक का कैशबैक दे रही है। यह कैशबैक केवल ऑनलाइन रिचार्ज करने पर ही मिल रहा है। 2,599 रुपए का कैशबैक एकसाथ न मिलकर कई हिस्सों में मिलेगा।

अगर आप 399 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो इस पर 400 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। यह कैशबैक 8 बार में मिलेगा। मतलब 50-50 रुपए के 8 वाउचर मिलेंगे। 399 का रिचार्ज करने के बाद अगले 8 रिचार्ज पर 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। मतलब 399 वाला रिचार्ज 349 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा तीन सौ रुपए आपको मोबाइल वॉलेट में और बचे हुए पैसे के शॉपिंग वाउचर मिलेंगे। इसमें 1,000 रुपए के यात्रा के वाउचर मिलेंगे। 399 रुपए के AJIO के वाउचर मिलेंगे और 500 रुपए के ट्रेंड्स के वाउचर मिलेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close