JIO इन स्मार्टफोन्स पर दे रहा 70 फीसदी बायबैक और 100GB तक एक्सट्रा डेटा,जानिए ऑफर

Shri Mi
3 Min Read

jiovivo-hundewdनईदिल्ली।JIO कई स्मार्टफोन्स को 70 फीसदी बायबैक गारंटी के साथ सेल कर रही है। इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है कि इन फोन्स को लेने के बाद इसमें जिया का सिम एक साल तक इस्तेमाल करना है। कंपनी एक साल बाद फोन की कीमत का 70 फीसदी कैश यूजर को दे देगी और फोन को वापस ले लेगी। इसमें जियो का 799 रुपए वाला प्लान इस्तेमाल करना होगा। इस ऑफर के तहत आईफोन 8 का 64GB, 256GB और आईफोन 8 प्लस का 64GB, 256GB मॉडल खरीद सकते हैं। आईफोन 8 के 64GB मॉडल की कीमत 64,000 रुपए है। अगर आप iPhone 8 का 256GB वाला मॉडल लेते हैं तो इसके बदले जियो आपको एक साल बाद 60,200 रुपए देगा। इसकी कीमत 86,000 रुपए है। iPhone X को भी जियो के 70फीसदी बायबैक गारंटी के ऑफर के तहत खरीदा जा सकता है। इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपए है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इन फोन्स को रिलायंस डिजिटल स्टोर या जियो सेंटर और रिलायंस जियो की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। जियो 799 रुपए के प्लान में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज, जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन और 90GB डेटा दे रहा है। यह प्लान पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों के लिए है। इस प्लान में रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 3GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। Vivo V7 plus, vivo v7 स्मार्टफोन पर 100GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। एक्सट्रा डेटा हर महीने 309 या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर मिलेगा। 10 रिचार्ज तक हर महीने 10GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा। vivo v7 plus की कीमत 21,990 रुपए है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुए vivo v7 की कीमत 18,990 रुपए है।

फीचर्स iPhone X:  इसमें बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसकी डिस्प्ले 5.8 इंच की है। इसमें  फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है। इसमें ओएलईडी स्क्रीन, वॉच-3, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, जीपीएस और स्विमप्रूफ समेत कई खासियतें शामिल हैं। ऐप्पल के इस फोन से टच आईडी (फिंगरप्रिंट सेंसर) की छुट्टी हो गई है। जो अब तक होम बटन का हिस्सा रहता था। यूजर के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने फेस आईडी फीचर को फोन का हिस्सा बनाया है। फेस आईडी फीचर से मालिक का चेहरा देखते ही फोन ओपन हो जाएगा। यह फीचर अंधेरे में भी काम करेगा। फेस डेटा फोन में ही स्टोर रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close