Vodafone 3,749 रुपए के स्मार्टफोन पर दे रही 2,200 रुपए का Cashback,ये है Offer

    issued,warning,vodafone,warning,india,news,cellular,

    cfa_index_1_jpgVodafone_indexनईदिल्ली।मोबाइल नेटवर्क कंपनी वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर नए 4जी यूजर्स को जोड़ने के लिए ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन्स पर 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। पिछले महीने वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा पर कैशबैक ऑफर दिया था जिससे फोन की प्रभावी कीमत 999 रुपये पर आ गई थी। अब वोडाफोन माइक्रोमैक्स के 4 स्मार्टफोन्स पर कैशबैक दे रही है। इनमें माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस, माइक्रोमैक्स भारत 3, माइक्रोमैक्स भारत 4 और माइक्रोमैक्स कैनवस 1 शामिल हैं।

    Join WhatsApp Group Join Now

    इस ऑफर का फायदा लेने के लिए मौजूदा और नए ग्राहकों को ऊपर बताए गए किसी भी स्मार्टफोन को खरीदना होगा। इसके बाद 36 महीने के लिए कम से कम 150 रुपये प्रति महीने का रीचार्ज कराना होगा। पहले 18 महीने खत्म होने पर यूजर को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा और फिर अगले 18 महीने बाद 1,300 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह कुल 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। दोनों कैशबैक को यूजर के वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा।

    माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत 3,749 रुपये है। 3 साल में मिलने वाले कुल कैशबैक के बाद फोन की प्रभावी कीमत 1,549 रुपये रह जाएगी। माइक्रोमैक्स भारत 3 को 4,499 रुपये में लॉन्च किया गया और कैशबैक के बाद फोन की प्रभावी कीमत 2,299 रुपये रह जाएगी। वहीं माइक्रोमैक्स भारत 4 को 4,999 रुपये की कीमत में पेश किया था और कैशबैक के बाद डिवाइस की प्रभावी कीमत 2,799 रुपये रह जाएगी। आखिर में माइक्रोमैक्स कैनवस 1 जिसे 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, उसकी कैशबक के बाद कीमत 3,799 रुपये रह जाएगी।

    बता दें कि वोडाफोन के 199 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें 1GB 3G/4G डेटा दिया जा रहा है। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग एक शर्त के साथ दी जा रही है। इसमें यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। इसके अलावा एक पूरे सप्ताह में 1,000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close