PHOTO-बिलासपुर के ऐतिहासिक पल से भी जुड़ी हैं अरुण जेटली की यादें, कानून मंत्री के रूप में हाई कोर्ट उद्घाटन में आए थे

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अरुण जेटली का निधन हो गया ।उनके साथ बिलासपुर शहर की भी यादें जुड़ी हुई हैं । वह एक ऐतिहासिक पल था, जब 1 नवंबर सन् 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के दिन जब बिलासपुर में हाई कोर्ट की स्थापना हुई ,तब वह बिलासपुर आए थे। अरुण जेटली उस समय केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री थे ।
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के समय हाईकोर्ट के लिए बिलासपुर का चयन किया गया । उस समय नॉर्मल स्कूल में हाई कोर्ट स्थापित किया गया था ।1 नवंबर सन् 2000 को हाईकोर्ट का विधिवत उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर हाई कोर्ट परिसर में आयोजित भव्य समारोह में अरुण जेटली आए थे और मुख्य समारोह में उन्होंने शिरकत की थी । इसमें मौके पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस बी एन कृपाल ,मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर के चीफ जस्टिस भवानी सिंह, छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अजीत जोगी , छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आर एस गर्ग और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्टार जनरल टीके झा भी समारोह में उपस्थित थे।
उस समारोह के प्रत्यक्षदर्शियों को आज भी वह ऐतिहासिक क्षण याद है और छाया चित्रों में आज भी यह यादें मौजूद हैं ।साथ ही छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर की स्थापना के शिलान्यास पत्थर पर भी उनका नाम अंकित है। उनके निधन के बाद श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहर के लोगों ने भी उस ऐतिहासिक पल को याद किया ।