PHOTO-कोरोना को रोकने की जंग में बिलासपुर भी शामिल,पूरा शहर बंद, अपने -अपने घर में हैं लोग ,सड़कें सूनी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर ।कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनता कर्फ्यू का रविवार को बिलासपुर में भी व्यापक असर देखा गया ।शहर में लोग अपने- अपने घरों में हैं ।सारे बाजार बंद हैं। सड़के सूनी है ।रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी वीरानी छाई हुई है ।कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भीड़-भाड़ की स्थिति को से दूर रहने के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है ।इतवार के दिन सुबह से ही बिलासपुर शहर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिखाई दिया ।शहर में उसलापुर ओवरब्रिज से लेकर मंगला चौक, मुंगेली नाका ,नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक ,गोल बाजार, सदर बाजार ,सहित जूना बिलासपुर ,हटरी चौक, गांधी चौक ,दयालबंद, तोरवा, गुरुनानक चौक तक और इधर महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक ,इंदिरा सेतु ,सीपत चौक, नूतन चौक ,बसंत बिहार चौक सहित सभी चौक चौराहे और सड़कें सुनसान है।सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीच-बीच में इक्का-दुक्का गाड़ियां काफी अंतराल के बाद चलती हुई भले नजर आए ।लेकिन सभी गाड़ियों के पहिए थमे हुए हैं ।सभी कालोनियों और सोसायटिओं में पार्किंग की जगह भरी हुई है ।इस दौरान शहर में सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं ।दुकानों में के शटर गिरे हुए हैं और ताले लटके हुए हैं ‌रिक्शा -ऑटो रिक्शा -बस आदि सभी तरह के वाहन बंद हैं। रेलवे स्टेशन में भी लोगों की आवाजाही बंद है ।इसी तरह बस स्टैंड में भी चारों तरफ सुनसान नजर आ रहा है ।
कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए इस आह्वान में बिलासपुर के लोग पूरी तरह से साथ हैं और घरों में रहकर अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close