PHOTO-Chandryaan 2 से ऐसी दिखती है हमारी पृथ्वी,देखिये ISRO ने शेयर की पहली तस्वीरें

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
नई दिल्ली-
भारत के दूसरे चंद्रयान 2 मिशन की सफलता में एक और अध्याय जुड़ गया है. बीती रात चंद्रयान 2 ने अंतरिक्ष से पृथ्वी की तस्वीरें भेजी हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चंद्रयान 2 के द्वारा भेजी गई तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसके पहले चंद्रयान 2 ने चौथी बार अपनी कक्षा में परिवर्तन किया था. 6 अगस्त को अंतिम बार पृथ्वी के चारों तरफ चंद्रयान-2 के ऑर्बिट को बदला जाएगा.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp Group से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसरो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुल चार तस्वीरें पोस्ट की है जो कि चंद्रयान के द्वारा 3 अगस्त को ली गई थीं. ये तस्वीरें चंद्रयान पर लगे कैमरे LI4 ने ली हैं और इसरो के सेंटर पर ट्रांसमिट की हैं.

यह भी पढे-Chhattisgarh:कॉलोनी – टाउनशिप विकास के लिए अब ‘सिंगल विंडो’ : CM भूपेश बघेल ने की राहत की घोषणा

बता दें कि 22 जुलाई को इसरो ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर भेजने के लिए चंद्रयान-2 को लॉन्च किया था. चंद्रमा अंतरिक्ष यान चंद्रयान-2 ने पृथ्वी की कक्षा में 22 जुलाई को प्रवेश किया था. इसके बाद यान 20 अगस्त तक चंद्रमा पर पहुंच जाएगा. चंद्रयान-2 चांद के दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने के लिए 48 दिन की यात्रा करेगा. चंद्रयान-2 ले जाने वाले जीएसएलवी एमके-3 को पहले 15 जुलाई को उड़ान भरनी थी

मगर एक गंभीर तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ान को 22 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद मिशन के कार्यक्रम में भी बदलाव किए गए. 15 जुलाई के उड़ान कार्यक्रम के अनुसार चंद्रयान-2 की पृथ्वी चरण की सीमा 17 दिन थी और नए कार्यक्रम के अनुसार यह 23 दिन है. पहले जहां विक्रम को प्रक्षेपित होने के 54 दिन बाद चंद्रमा पर उतारने की योजना बनाई गई थी, वहीं अब इसकी लैंडिंग 48 दिनों में ही हो जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close