महाकाल मंदिर के गर्भगृह में नहीं की जा सकेगी फोटोग्राफी, मोबाइल प्रतिबंधित

Shri Mi
2 Min Read

Mahakaleshwar Temple: उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर में लगातार दर्शनार्थियों का हंगामा देखा जा रहा है। किसी ना किसी बात पर यहां रोज विवाद की स्थिति बनती देखी जा रही है। जिसके बाद अब यह आदेश जारी कर दिया गया है कि 15 सौ रुपए का टिकट लेकर जो दर्शनार्थी गर्भगृह में दर्शन के लिए प्रवेश करते हैं, वह यहां अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश देते हुए तुरंत ही इसका पालन किए जाने के निर्देश दे दिए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अक्सर यह देखने में आता था कि दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु यहां फोटोग्राफी करने लगते हैं जिस वजह से अन्य श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए इंतजार करना पड़ता है। इस वजह से बार-बार हंगामे की स्थिति बन रही थी। यही कारण है कि श्रद्धालुओं द्वारा गर्भगृह में फोटोग्राफी किए जाने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि सिर्फ गर्भगृह में फोटोग्राफी नहीं की जा सकती, मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित नहीं किया गया है।

इधर कलेक्टर द्वारा आदेश दिए जाने के बाद सियासत भी गरमा गई है। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के चलते उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। उससे ठीक पहले आदेश जारी करने की बात पर कांग्रेसियों का कहना है कि यह गलत मानसिकता है। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के दरबार में दर्शन करने आने के चलते यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस ने इस पर कई तरह के सवाल भी उठाए हैं। जबकि कलेक्टर ने कहा है कि गर्भगृह में फोटोग्राफी नहीं करनी है, चांदी द्वार से पूर्व की तरह फोटोग्राफी की जा सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close