मेरा बिलासपुर
पीएचक्यू ने जारी किया तरक्की आदेश…सरकन्डा और तारबाहर थाना प्रभारी बने 3 स्टार..बिलासपुर से 7 का हुआ प्रमोशन
77 उप निरीक्षकों के दो स्टार को तीन स्टार में बदल दिया

बिलासपुर— पुलिस हेडक्वार्टर ने आदेश जारी कर 77 उप निरीक्षकों के दो स्टार को तीन स्टार में बदल दिया है। बिलासपुर से कुल सात लोगों को दो से तीन स्टार का दर्जा मिला है। आदेश के अनुसार बिलासपुर से उपनिरीक्षक राजश्री कोशले, धनेश्वरी दुबे, मनोज नायक, धर्मेन्द्र वैष्णव,श्वेता मिश्रा, दिनेश कुमार चन्द्रा और फैजूल शाह होदा को उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद के लिए पदोन्नति किया गया है।
बताते चलें कि मनोज नायक इस समय बिलासपुर स्थित तारबाहर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। फैजूल शाह होदा के पास सरकन्डा थाना का प्रभार है।