257 करोड़ कैश-GST इंटेलिजेंस ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन को किया गिरफ्तार, घर से मिले 257 करोड़ कैश

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया है. जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी को कन्नौज से गिरफ्तार किया है. पीयूष जैन से 257 करोड़ रुपये कैश मिले थी. आज भी उनके घर छापेमारी हुई थी, जिसमें एक बैग में 300 चाबियां मिली थी. वहीं पीयूष के पास से 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही मुंबई और दुबई में भी संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया गया है. इससे पहले पीयूष जैन के घर मैराथन छापेमारी हुई. कई खुलासे हुए. छापेमारी के दौरान कारोबारी पीयूष जैन के घर से बैग में 300 चाबियां मिली हैं. जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन ने एक ही कैंपस में चार घर बना रखे हैं और वहां एक तहखाना भी है, अब इस तहखाने को खोलने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन के यहां से अब तक की छापेमारी में 257 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुका है.
 
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज वाले घर में इनकम टैक्स और जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग की छापेमारी चल रही है. कानपुर से 177 करोड़ की बरामदगी के बाद अब कन्नौज के घर पर सबकी नजर है कि यहां से नोटों का कितना बड़ा खजाना निकलने वाला है. फिलहाल कन्नौज वाले घर से अबतक क्या बरामद हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. कन्नौज के जैन स्ट्रीट इलाके की तंग गलियों में कारोबारी पीयूष जैन का जो घर बना है. उसमें जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी अब भी बंद नहीं हुई है. सबसे बड़ी खबर तो ये है कि 177 करोड़ के नोट मिलने के बाद भी ये छापेमारी अभी 2-3 दिनों तक और चलने वाली है. अभी भी घर के एक गेट को छोड़कर बाकी सभी दरवाजे सील हैं. हर गेट पर CGST एक्ट 2017 के सेक्शन 67 का जिक्र करते हुए सील करने का नोटिस चस्पा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

यूपी चुनाव से पहले ये छापेमारी यूपी में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. इस घर से कितनी दौलत और निकलेगी ये जानने की दिलचस्पी यूपी के आम जन से लेकर नेताओं तक में है. लिहाजा इस घर के बाहर एबीपी न्यूज की टीम भी लगातार तैनात है. कल शाम भी घर के भीतर से तोड़फोड़ की आवाजें सुनाई दे रही थीं. जानकारी के मुताबिक जहां-जहां नोट छिपाए गए हैं उन जगहों को तोड़ा जा रहा है. इन्कम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पीयूष जैन के दोनों बेटे प्रत्यूष जैन और मोलू जैन को भी घर के अंदर लेकर आई और उनसे पूछताछ हो रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close