PM आवास में गड़बड़झाला, नगरपालिका इंजीनियर और आर्किटेक्ट को नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsतखतपुर(टेकचंद कारड़ा)नगर पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास का निरीक्षण करने मुख्य नगर आवास पालिका अधिकारी नगर क्षेत्र में बन रहे आवास का निरीक्षण करने जब पहुंचे तो देखा कि आवास निर्माण में मापदंड के अनुसार प्रधानमंत्री आवास नहीं बन रहे हैं।जिसके बाद उन्होंने इंजीनियर और आर्किटेक्ट को नोटिस जारी किए।नगर पालिका तखतपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण किए जा रहे हैं।अब तक नगर पालिका क्षेत्र तखतपुर में 1909 आवास स्वीकृत हुए हैं जिसमें 220 आवास पूर्ण हो चुके हैं और छात्रावास निर्माणाधीन हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

1082 आवास अभी शुरूनहीं हुए हैं 1082 आवास प्रारंभ नहीं होने पर होने पर सीएमओ ने जहां नाराजगी व्यक्त की।वहीं आज क्षेत्र में बन रहे आवास का निरीक्षण किया।जहां पाया कि शासन के मापदंड के अनुसार प्रधानमंत्री आवास के निर्माण हो रहे हैं आवास में कहीं पर छड पतली है।

तो कहीं पर लेंटर में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया है मौका निरीक्षण कर सीएमओ आशीष तिवारी ने इंजीनियर को फटकार लगाई और इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट को नोटिस जारी कर प्रधानमंत्री आवास की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।जिन हितग्राहियों के मकान पूरे हो गए हैं,पारदर्शिता के साथ हितग्राहियों के खाते में भुगतान डालने के निर्देश दिए गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close