PM की झप्पी,झप्पी..मेरी झप्पी रफायल…वंशवाद के सवाल पर भड़के सिद्धु….कहा नोटबंदी से टूटी व्यवस्था की कमर

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर— कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जगमल चौक के पास स्थित मैदान में भाजपा नेताओं के साथ केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके पहले पत्रकार वार्ता में सवाल जवाब के दौरान केन्द्र सरकार की रीति नीति को भी आड़े हाथ लिया उन्होने कहा कि नोटबंदी से यदि किसी को फायदा हुआ है तो भाजपा के बड़े नेताओं के साथ अम्बानी,अडानी और मंत्री वकीलों के बच्चों को। सिद्धू ने कहा कि राफेल डील में केवल और केवल चहेते पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा है। गरीबों का घर जलाकर अमीरों के घर में रोशनी की गयी है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह ने खुद की राष्ट्रभक्ति पर किए जा रहे शक को भाजपा के दिवालियापन को जाहिर करने वाला बताया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
                      कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने आज बिलासपुर प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसके पहले उन्होने पत्रकारों से संवाद किया। पत्रवार्ता के दौरान सिद्धु ने केंद्र और राज्य सरकार के पर ताबड़तोड़ हमला किया । सिद्धू ने मोदी सरकार के नोटबन्दी और जीएसटी के निर्णय पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि नोटबन्दी से जहां देश की इकोनॉमी कमजोर हुई है। जीएसटी के प्रभाव से आम लोगों के हित में कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। नोटबंदी मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि साल भर में 13 करोड़ की टर्न ओवर वाली संस्था पांच दिनों में 735 करोड़ की हो गयी।
           सिद्धू ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से बाहर प्रदेश की सबसे ज्यादा लड़कियां महानगरों में मजबूरी की जिंदगी जी रहीं हैं। निश्चित रूप से यह शर्मसार करने वाली बात है। सोच कर शर्म आती है कि अकेल छत्तीसगढ़ से करीब 27 हजार से अधिक माता बहने गायब हैं। उनका अता पता नहीं है। मनरेगा मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है।उद्योगपतियों के घर मे रोशनी के लिए गरीब किसानों का घर जलाया जा रहा है। सिद्धू ने बताया कि चार गुना महंगाई बढ़ी है। जीएसटी ने आम आदमी से लेकर व्यापार जगत का कमर तोड़ दिया है। गरीबों को सब्सिडी देने के नाम पर पूंजीपतियों को टैक्स की रकम को उडाया जा रहा है।
                          राफेल डील पर सिद्धू ने कहा कि मंत्री और वकीलों के बच्चों के खाते में डील के पैसे जमा हुए हैं। चौकीदार अडानी और अम्बानी के लिए देश को दांव पर लगा दिया गया है।
                   कांग्रेस में वापसी और परिवार वाद के सवाल पर सिद्धू भड़क गए। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी में त्याग की भावना है। सोनिया गांधी पीएम बन सकतीं थीं लेकिन उन्होंने मनमोहन सिंह को आगे किया। बुरे वक्त में बेटा आगे है । सिद्धू ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे देशभक्ति की पाठ पढनेवाले पीएम पहले बताएं कि गोधरा में किसका नाम था। जो लोग धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम करते हैं क्या वो सरदार पटेल का बुत बनाकर कांग्रेस से चोरी कर सकते हैं ।
                 सिद्धू ने खुद के पाकिस्तान जाकर गले मिलनेवाले प्रकरण पर चुटीले अंदाज में सफाई देते हुए कहा कि क्या एक झप्पी लगाकर मैंने रफाएल डील कर दी । अपने स्वतन्त्रता सेनानी पिता के त्याग को याद कर सिद्धु भावुक हो गए। उन्होने कहा कि मैं उस पिता को बेटा हूँ..जिसने देश के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया। आजादी की लड़ाई में उन्होने क्या क्या नहीं झेला। ऐसे लोगों को मेरे राष्ट्रभक्ति पर उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है। जिन्होने केवल देश को लूटने का काम किया है। सिद्धु ने कहा मैं 6 बार चुनाव जीता हूं…लोगों को सफलता से परिचित होना चाहिए।
                   सिद्धू ने सीएम बेटे के पनामा पेपर में नाम आने पर जिक्र करते हुए कहा कि चाहे देश हो या प्रदेश हर जगह गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है। प्रदेश में आदिवासियों के जमीन छीनी जा रही है। हजारों साल से काबिज आदिवासियों को जमीन बेदखल किया जा रहा है। सरकार कांग्रेस की बनकर रहेगी।
close