PM मोदी का बीजापुर दौराः अफसरों को सौंपी गई व्यवस्था की जिम्मेदारी

Shri Mi
4 Min Read

बीजापुर। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आगामी 14 अप्रैल को प्रवास के दौरान बीजापुर जिले के ग्राम जांगला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। जिसके अनुसार  पुष्पेन्द्र मीणा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिप्स रायपुर को जांगला आम सभा का प्रभारी,  मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक बीजापुर को कार्यक्रम स्थल की समीप हेलीपेडों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति, पार्किंग स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्गो पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था व सुगम यातायात हेतु अधिकारिी/कर्मचारियों की तैनाती, डी. राहुल वेंकट मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को मंच हेतु दण्डाधिकारी,  हेमेन्द्र भुआर्य डिप्टी कलेक्टर बीजापुर, मंच हेतु अतिरिक्त दण्डाधिकारी, संजय कन्नौजे अपर कलेक्टर कोण्डागांव को बीजापुर कार्यक्रम प्रभारी,  जोसफ थॉमस अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग दन्तेवाड़ा को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए बनाये जाने वाले सभी पार्किग स्थलों में आवश्यक वेरिकेटिंग, समतलीकरण पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था कराना व हेलीपेड का निर्माण एवं बेरिकेटिंग,  पी.के. मरकाम महाप्रबंधक, भारत संचार निगम जगदलपुर को टेलीफोन कनेक्शन एवं पर्याप्त स्पीड के साथ इन्टरनेट कनेक्शन की व्यवस्था,  कंवर क्षेत्रीय, परिवाहन अधिकारी जगदलपुर व  आर.पी. चौहान डिप्टी कलेक्टर जिला दन्तेवाड़ा को ट्रैफिक एवं बड़े वाहन की व्यवस्था, विजेन्द्र राठौकर डी.पी.सी. राजीव गांधी शिक्षा मिशन बीजापुर को छोटे वाहन, श्री एन. गुरूनाथन  वनमण्डाधिकारी बीजापुर रमेश कुमार जांगडे वनमण्डलाधिकारी,  एम.के. चौधरी उप निदेशक इन्द्रावती बीजापुर को चौदह अप्रैल को बड़ी संख्या में आने वालों के रूकने एवं अन्य भोजन आदि की व्यवस्था, संभागीय सेनानी नगर सेना जगदलपुर को फोम वाला फायर ब्रिगेड 10 अप्रैल  को प्रातः 10 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम बीजापुर में उपलब्ध कराने,  व्ही.के.चौहान कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर को कार्यक्रम स्थल पर मंच तथा डी का निर्माण, बेरिकेटिंग मैदान समतलीकरण, टेंट की व्यवस्था, सेफ हाउस, विभिन्न सेक्टर का निर्माण, मिडिया के बैठक के व्यवस्था,व्ही आईपी के बैठने की व्यवस्था, मंच मे स्वल्पाहार की व्यवस्था, दाल-भात सेंटर की व्यवस्था,  जगदीश कुमार कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था, पार्किग स्थलों पर पेयजल व्यवस्था, दाल-भात सेंटरों में पेयजल की व्यवस्था, श्री राजेश टोप्पों, कार्यपालन अभियंता विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग जगदलपुर को कार्यक्रम स्थल मंच के सामने टीवी की व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था, मंच में एसी की व्यवस्था, माईक की व्यवस्था हेलीपेट एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रकाश व्यवस्था, सुनील तिवारी जनसंपर्क अधिकारी को बीजापुर जिले में विभिन्न क्षेत्रों मेें हुए अच्छे कार्यो की प्रदर्शनी, पूरी टीम के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम का कव्हरेज, स्थानीय तथा बाहर से आने वाले मीडियाकर्मियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने, पीयुष राम साहू,  कार्यपालन अभियंता सीएसपीसीएमएल बीजापुर को कार्यक्रम स्थल पर निरंतर विद्युत आपूर्ति, जनरेटर व पार्किग स्थलों पर विद्युत व्यवस्था,  एन. गुरूनाथन वनमण्डलाधिकारी बीजापुर को कार्यक्रम स्थल हेलीपेड स्थल एवं पार्किग स्थलों पर  बेरिकेटिंग हेतु बास-बल्ली की व्यवस्था, डॉ. बीआर पुजारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर को कार्यक्रम स्थल के आस पास चार अलग अलग स्थानों पर डाक्टरों की टीम के साथ एम्बुलेस, हाईवे पर एम्बुलेस, जिला अस्पताल में आपरेशन थियेटर आरक्षित व्यवस्थित,  पीएम साहू कार्यपालन अभियता पीएमजीएसवाय बीजापुर को पूर्ण पार्किग व्यवस्था प्रभारी, श्री केआर देवांगन, अपर कलेक्टर बीजापुर  जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों हेतु आंमत्रण कार्ड की छपाई एवं वितरण व्यवस्था एवं  सुरेन्द्र ठाकुर डिप्टी कलेक्टर बीजापुर को कार्यक्रम स्थल जांगला उप स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी का दायित्व निर्वहन के निर्देश कलेक्टर ने दिये है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close