PM मोदी की बायोपिक पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बंद लिफाफे में सौंपी रिपोर्ट

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-चुनाव आयोग ने विवेक ओबेरॉय स्टारर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर चुनाव आयोग ने सीलबंद कवर में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी है. इस फिल्म की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई है. चुनाव आयोग की ओर से फिल्म के रिलीज पर लगाये बैन के खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है.इसके पहले फिल्मकारों के पक्ष जानने के बाद आयोग अपनी टीम की रिपोर्ट को सामने रखकर सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करने की बात कही थी. दरसअल, फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है, क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देकर प्रदर्शन की अनुमति दे दी है. लेकिन आचार संहिता की अड़चन और राजनीतिक विवाद की वजह से आयोग ने इसकी रिलीज रोक दी है.सीजीवाल डॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

फिल्मकारों की ओर से कोर्ट में कहा गया कि अदालत फिल्म देख ले और फैसला दे. फिल्म ना देखे तो प्रोमो ही देख ले पर अदालत ने खुद फिल्म देखने से इनकार कर दिया था और ये जिम्मेदारी आयोग को दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को कहा था कि फिल्म देखने के बाद शुक्रवार तक कोर्ट में जवाब दाखिल करे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close