PM मोदी बोले-कांग्रेस कुर्सी संकट को देश संकट बता कर करती है हंगामा

Shri Mi
3 Min Read

Narendra Modi, Modi, Emergency, Mumbai, Congress Bjp,मुंबई।पीएम मोदी ने आपातकाल की 43वीं बरसी के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर एक परिवार के लिए संविधान को कुचलने का आरोप लगाया।पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार के लिए संविधान का किस प्रकार से साधन के रूप में उपयोग किया जा सकता है, शायद ही ऐसा उदाहरण कहीं मिल सकता है।पीएम मोदी ने कहा, ‘जब-जब कांग्रेस पार्टी को और खासकर एक परिवार को अपनी कुर्सी जाने का संकट महसूस हुआ है तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया है कि देश संकट से गुज़र रहा है, देश में भय का माहौल है और देश तबाह हो जाने वाला है और इसे सिर्फ हम ही बचा सकते हैं।’पीएम ने कहा कि वो कैसी मानसिकता होगी जिसने सत्ता सुख के लिए अपनी स्वय की कांग्रेस पार्टी के टुकड़े कर दिए।पीएम ने कहा, ‘देश ने कभी सोचा तक नहीं था की सत्ता सुख के मोह में और एक परिवार भक्ति के पागलपन में लोकतंत्र और संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोग हिन्दुस्तान को जेलखाना बना देंगे।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई ये समझने की गलती ना करे कि हम सिर्फ देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस सरकार की आलोचना करने के लिए काले दिन का स्मरण करते हैं। हम देश की वर्तमान और भावी पीढ़ी को जागरूक करना चाहते हैं, हम लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सज्ज रखने के लिए इसका स्मरण करते हैं।

पीएम मोदी ने आपाताकाल के दिनो न्यायपालिका को डराने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘आपातकाल के समय नयायपालिका को भयभीत कर दिया था, जो लोकतंत्र के प्रति समर्पित थे उनको मुसीबत झेलने के लिए मजबूर कर दिया गया था और जो लोग एक परिवार के पक्ष में थे उनकी पांचों उंगलियां घी में थी।’

पीएम मोदी ने एक वाक्ये का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने उस समय किशोर कुमार को एक म्युज़िकल कार्यक्रम करने को कहा, लेकिन उन्‍होंने इनकार कर दिया। जिसके बाद किशोर कुमार के सभी गानों का प्रसारण टीवी और रेडियो पर बंद कर दिया गया। उनकी फिल्‍म आंधी पर रोक लगा दी गई। उन्‍होंने कहा कि जिस पार्टी के अन्दर लोकतंत्र ना हो उनसे लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता की अपेक्षा नहीं की जा सकती है।’पीएम ने कहा, ‘जिन्होनें देश के संविधान को कुचल डाला हो, देश के लोकतंत्र को कैदखाने में बंद कर दिया हो, वो आज भय फैला रहे हैं कि मोदी संविधान को खत्म कर देगा।’

उन्होंने कहा कि मैं वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर जी का आदर करता हूं। वो आपातकाल के दौरान आजा़दी के लिए लड़े। वो हमारे ख़िलाफ़ भी धड़ल्ले से लिखते हैं लेकिन आपातकाल के दौरान उनके प्रयासों के लिए हम उन्हें सलाम करते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close