PM से NPS कर्मचारी मांगेंगे पुरानी पेंशन,मन की बात के लिए देश व छत्तीसगढ़ से लगा रहे गुहार,26 अगस्त तक रख सकेंगे अपनी बात

Chief Editor

बिलासपुर।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के अगुवाई में देश व प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे के अगुवाई में छत्तीसगढ़ के एनपीएस कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुखर है, वे लगातार कई अभियान चलाकर पुरानी पेंशन के लिए संघर्षरत है, इस बार प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 30 अगस्त को होना है, जिसमें 26 अगस्त 2020 तक सुझाव देने के लिए एक टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

       राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, सह संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, मनोज सनाढ्य, शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि देश के 60 लाख एवं छत्तीसगढ़ के 3.50 लाख NPS शिक्षक व कर्मचारियों से हमारा आग्रह है कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में हम सभी अपनी पुरानी पेंशन बहाली की मांग करें, 30 अगस्त को कार्यक्रम का प्रसारण होना है, हमे अपनी बात 26 अगस्त तक टोल फ्री न.- 1800117800 पर कॉल कर बीप की आवाज आने पर पुरानी पेंशन बहाली का आग्रह करना है, साथ ही सभी एनपीएस साथियो को प्रेरित करें।

       ज्ञात हो 2004 से पुरानी पेंशन को बंद कर नवीन पेंशन योजना लागू की गई है, जिससे कर्मचारियो में असंतोष है और वे लगातार कर्मचारी व अपने परिवार के हित पुरानी पेंशन की बहाली चाहते है, छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के 3.50 लाख एनपीएस कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन बहाली के लिए 26 अगस्त तक टोल फ्री नम्बर से प्रधानमंत्री से पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने की मांग करेंगे।

close