PM Fasal Bima Yojana:इस तारीख तक किसान करवा सकते हैं फसल बीमा,देखे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।PM Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को कृषि के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है। किसान मामूली रकम चुकाकर इस स्कीम के जरिए बीमा कवर हासिल कर सकते हैं। कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा खरीफ सीजन के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 है।इस स्कीम का फायदा लेने के लिए महज 14 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में किसानों को अंतिम तारीख से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जैसे-जैसे आखिरी तारीख नजदीक आ रही है रजिस्ट्रेशन का काम और तेजी से हो रहा है। रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त है इसके लिए किसी तरह को कोई चार्ज नहीं वसूला जा रहा।केंद्र सरकार का कहना है कि खुशहाल किसान ही समृद्ध भारत की पहचान है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को स्वैक्षिक कर दिया गया है, लेकि सभी किसान अपनी भलाई, अपना कल्याण और अपनी आजीविका की सुरक्षा के लिए फसल बीमा करवा सकते हैं। वहीं जो भी ऋणी किसान अपना बीमा नहीं करवाना चाहते वे 24 जुलाई तक अपने बैंक में जाकर फार्म भरकर इस योजना से अलग हो सकते हैं।योजना के लिए बैंक जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन फॉर्म भी भरा जा सकता है। https://pmfby.gov.in/ लिंक पर जाकर आप फॉर्म भर कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप पीएम फसल बीमा योजना के फॉर्म को ऑफलाइन भरकर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए नजदीकी बैंक शाखा पर जाना होगा।

यहां आपको आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या आधार कार्ड देना होगा। इसके अलावा पते के प्रमाण के तौर पर भी इन्हीं दस्तावेजों में से किसी एक को दिया जा सकता है।

Share This Article
close