Business

PM Kisan Yojana 18th Kist: इस दिन जारी होगी 18वीं किस्त

PM Kisan Yojana 18th kist: नई दिल्ली। देश के जरूरतमंद और गरीब किसानों के लिए एक फायदेमंद योजना है। इस योजना का मकसद खेती से जुड़े कामों में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए आर्थिक मदद देना है।

Telegram Group Follow Now

PM Kisan Yojana 18th kist।बता दें कि इसी कड़ी में पीएम किसान योजना के तहत किसानों को पीएम किसान की 17वीं का लाभ मिल चुका है। अभी किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। अगर आप पात्र किसान है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो तुरंत इन 5 स्टेप को फॉलो कर लें।

फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स।PM Kisan Yojana 18th kist

1 सबसे पहले किसान pmkisan.gov.in पर जाएं और ‘Farmers Corner’ टैब पर स्क्रॉल करें।

2 इसके बाद ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प पर क्लिक करें।

3 फिर उसमें आधार नंबर, पंजीकरण संख्या और इमेज कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च विकल्प पर क्लिक करें।

4 इसके बाद ‘एडिट’ विकल्प पर क्लिक करें।

5 अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके अपडेट करें।

जानिए कब आएगी 18वीं किस्त?योजना से जुड़े किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है। नियमों के मुताबिक हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे कि 17वीं किस्त जून में जारी हुई थी और इस हिसाब से 18वीं किस्त अक्टूबर महीने में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

किसान यहां दर्ज करें शिकायत।PM Kisan Yojana 18th kist

PM Kisan Yojana Beneficiary Status: अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो आज ही अपने नजदीकी CSC पर जाएं और CPGRAMS Portal पर शिकायत दर्ज करें। शिकायत दर्ज करने का 50 रुपये शुल्क तय किया गया है। या नहीं तो किसी भी प्रश्न के लिए, 14599 पर कॉल करें या [email protected] पर लिखें। इससे आपकी समस्याएं तुरंत हल हो जाएंगी और आपको पीएम किसान का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा।

UPI New Rule: यूपीआई भुगतान के लिए ट्रांजेक्शन सीमा में इजाफा

मोबाइल नंबर से चेक करें स्टेटस

1 सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

2 इसके बाद होम पेज पर, ‘किसान कॉर्नर’ का ऑप्शन खोजें।

3 फिर ‘लाभार्थी स्थिति’ विकल्प पर क्लिक करें।

4 इसके बाद आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

5 कैप्चा दर्ज कर प्रोसेस को कंप्लीट करें।

6 फिर ‘विवरण प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें।

7 इसके बाद आपकी किसान स्थिति, लाभार्थी विवरण और किस्त की जानकारी सहित, सभी चीजें स्क्रीन दिख जाएगी।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close