PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 13वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन आपके खाते में आएंगे 2000 रुपये

Shri Mi
2 Min Read

PM Kisan Yojana 13th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) योजना की 13वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को अगली किस्त जारी कर सकते हैं। इस योजना को चार साल पहले 2019 में लॉन्च किया गया था। पीएम-किसान कार्यक्रम की 12वीं किस्त पिछले साल 17 अक्टूबर को जारी की गई थी। तब करीब 80 मिलियन किसानों को 16,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले सप्ताह बजट सत्र के दौरान संसद में कहा कि योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 2019 की शुरुआत में 3.16 करोड़ से बढ़कर 2022 के मध्य में 10.45 करोड़ हो गई है। 13वीं किस्त प्राप्त करने के लिए सभी पीएम किसान लाभार्थियों को अपना खाता ईकेवाईसी अपडेट करना जरूरी है।

सूची में कैसे चेक करें अपना नाम

  1. सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. यहां भारत के मानचित्र के ऊपर पीले रंग के टैब “डैशबोर्ड” पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  3. इसमें अपने राज्य, जिला, उप-जिला और गांव का चयन करें। शो बटन पर क्लिक करें।

किस्त जमा हुई है या नहीं, यह कैसे करें चेक :

  1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. दाएं कोने पर, ‘लाभार्थी स्थिति’ टैब पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा।
  3. आधार संख्या, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प का चयन करें। इसके जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में राशि जमा हुई है या नहीं

साल में तीन बार आती है किस्त

बता दें कि केंद्र सरकार हर साल तीन किस्‍त जारी करती है, ताकि किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि मिल सके। ऐसे में इस साल की तीसरी और पीएम किसान योजना में अभी तक की 13वीं किस्‍त की आनी बाकी है। एक किस्त में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close