LIVE-लाल किले से देश को संबोधित करेंगे PM नरेंद्र मोदी, रात में लाल किले से संबोधित करने वाले पहले PM

Rajasthan, Vocal for Local, PM Modi, PM Narendra Modi,PM Modi MP Visit, Narendra Modi, Ministry Of Personnel Public Grievance And Pension, Department Of Atomic Energy, Department Of Space, Pm Narendra Modi Cabinet 2, Pm Modi Cabinet List,

दिल्ली।पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। वे पहले पीएम हैं, जो सूर्यास्त के बाद लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। लाल किले ने मुगलिया सल्तनत का स्वर्णिम युग भी देखा और मुगलिया सल्तनत का सूरज भी ढलते हुए देखा है। राजनीतिक षड्यंत्र, प्यार-मोहब्बत और शहंशाहों के अंत का भी लाल किला गवाह रहा है। 1857 की क्रांति का भी लाल किला गवाह रहा है, इसलिए पीएम के इस संबोधन को काफी अहम माना जा रहा है।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...