प्रधानमंत्री मोदी की चाची नर्मदाबेन का अहमदाबाद में निधन, कोरोना वायरस से थीं संक्रमित

Shri Mi
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी का मंगलवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में निधन हो गया. वो कोरोना वायरस से संक्रमित थीं. 80 साल की नर्मदाबेन अपने बच्चों के साथ शहर के न्यू रानीप इलाके में रहती थीं. प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से तबीयत बिगड़ने पर हमारी चाची नर्मदाबेन को करीब दस दिन पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.प्रह्लाद मोदी ने कहा कि उन्होंने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्होंने कहा कि उनकी चाची के पति जगजीवनदास प्रधानमंत्री मोदी के पिता दामोदरदास के भाई थे और उनकी कई साल पहले मृत्यु हो गई थी.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की चाची श्रीमती नर्मदाबेन मोदी जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि. वहीं बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की चाची श्रीमती नर्मदाबेन मोदी जी के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति दें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close