मेरा बिलासपुर

PM मोदी के जन्म दिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल, सिम्स, अपोलो अस्पताल एवं बालाजी ब्लड बैंक में किया गया।रक्तदान शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वस्फूर्त रक्तदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। शिविर में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य युवकों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान महादान के कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपोलो अस्पताल, सिम्स, जिला चिकित्सालय एवं बालाजी ब्लड बैंक के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान कर लोगों का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर युवा मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रभारी आलोक डंगस, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, जिला भाजयुमो के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, जिला प्रभारी दीपक सिंह, सह प्रभारी कोमल सिंह ठाकुर, सुमित प्रताप, सौरभ कौशिक, विवेक ताम्रकार, तिलक देवांगन, अनमोल झा, दीपक शर्मा, इंशु गुप्ता, राहुल सराफ, अभिषेक चौबे, केतन सिंह, रोशन सिंह, नीतिन पटेल, सिद्धार्थ शुक्ला, ओंकार पटेल, हरिकेश गुप्ता, लक्ष्मीकांत शास्त्री, मनीष पाठक, यश देवांगन, अनुभव शुक्ला, अल्पेश द्विवेदी, निखिल श्रीवास, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, मोनू रजक, मुकेश राव, नीतिन छाबड़ा, वैभव गुप्ता, ऋषभ चतुर्वेदी, ज्ञानेन्द्र कश्यप, राज कैवर्त, इंद्रजीत खत्री, तुषार चंद्राकर, टीकेश्वर कौशिक, अजय यादव, लव श्रीवास, अरविंद साहू, नरेन्द्र नायक सहित काफी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंडल स्तर पर तिफरा सिरगिट्टी मंडल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, जिला प्रभारी मोतीलाल साहू, प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम देवांगन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker