जब काफिला बीच में रोक PM मोदी ने लिया ‘कॉफी ब्रेक’

Shri Mi
1 Min Read

Narendra Modi, Indian Coffee House,नईदिल्ली।हिमाचल प्रदेश मे बुधवार को जयराम ठाकुर ने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।जयराम ठाकुर समेत 11 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह से वापस लौटते वक्त जैसे ही उनका काफिला इंडियन हाउस के पास पहुंचा, उन्होंने काफिले को रोक लिया।पीएम मोदी ने मॉल रोड के किनारे स्थित इंडियन कॉफी में रूक कर कॉफी का लुत्फ उठाया।गौरतलब है जब पीएम कार्यकर्ता के तौर पर पार्टा में काम करते थे तब वह इसी कॉफी हाउस में आते थे। उन्होंने कॉफी हाउस के स्टाफ से भी बातचीत की और पुरानी यादों को ताजा किया।आपको बता दें कि 18 दिसंबर को आए नतीजों में 68 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 44, कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं।बीजेपी को बहुमत मिला, लेकिन सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए जिसके बाद जयराम ठाकुर के नाम पर फैसला हुआ।

cfa_index_1_jpg

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close