मेरा बिलासपुर

गलत बजट पढ़ने पर PM Modi ने अशोक गहलोत पर कसा तंज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Prime Minister Narendra Modi has taunted Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले दोनों विधानसभा में पुराना बजट पढने को लेकर विवादों में आ गये थे। विरोधियों ने अशोक गहलोत पर हमला बोला, तंज कसा और खिंचाई की। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी गलत बजट का भाषण पढने पर अशोक गहलोत पर एक पुरानी घटना का जिक्र कर तंज कसा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक पुरानी शादी की घटना का जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कहा कि “सवाल यह नहीं है कि कौन सा वाला (बजट) पढ़ा गया था, सवाल यह है कि जब आपने पिछले वाला पढ़ा था तब आपने उसे एक साल तक डिब्बे में बंद करके रखा था इसलिए ये हुआ।” पीएम मोदी ने कहा कि मुझे एक घटना याद आती है , मैं राजनीति में नहीं था, संघ का काम करता था और आम तौर पर संघ परिवार के घर ही भोजन के लिए जाता था। एक बार मुझे मेरे वरिष्ठ साथी मिले और मुझे अपने साथ एक शादी में लेकर चले गए।

पीएम मोदी ने कहा कि जिनके शादी थी, वो दर्जी थे। जब हम पहुंचे तो अपने घर के बाहर बैठकर काम कर रहे थे। मैंने पूछा कि इनके यहां शादी है लेकिन यहां तो सब साधारण है। उन्होंने जब पूछा तो पता चला कि शादी तो एक साल पहले ही हो गई थी। शादी का जब कार्ड देखा तो पिछले साल का कार्ड निकला। इसके बाद हम दोनों बिना खाए वापस आ गए।’ उन्होंने कहा कि हालांकि, इस बात का राजस्थान से लेना-देना नहीं है। मुझे पुरानी बात याद आई तो सोचा आप लोगों को बता दूं।

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जब भी मोदी जी टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ते हैं तो कांग्रेस के लोगों को खुश होना चाहिए क्योंकि जब भी मोदी जी टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो वह विपक्ष को इसी तरह से धुलाई करते हैं। @delhichatter यूजर ने लिखा कि मोदी जी तो गजब ट्रोल कर रहे हैं। श्याम मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा कि हो सकता है गहलोत जी ने भी 12 वीं के बाद इंटर किया हो।

एक यूजर ने लिखा कि मुख्यमंत्री से गलती तो बहुत बड़ी हुई थी लेकिन पीएम मोदी ने उनपर तंज कसकर यह साबित कर दिया है कि सब पर उनकी नजर रहती है। @sudhirgupta1959 यूजर ने लिखा कि भाषणवीर, सपनों का सौदागर, पिछले नौ साल में क्या किया, कुछ गिनाने को नहीं तो फिर से सपने देख लीजिए। @Berjgar_graduat यूजर ने लिखा कि वो सब छोड़िये मोदी जी, एक बार जल्दी से प्रेस कांफ्रेंस कर दीजिये।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker