casibomdeneme bonusuMARSJOJO
India News

लखपति दीदियों की कमाई सुन पीएम मोदी भी हो गए हैरान, शेयर किया वीडियो

Telegram Group Follow Now

202408263211956

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लखपति दीदियों को सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से उनकी यात्रा के बारे में बात की।

पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “लखपति दीदी पहल महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रही है। जलगांव में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से उनकी यात्रा के बारे में बात की।”

उन्होंने लखपति दीदियों की खुशी को दर्शाता एक वीडियो क्लिप जारी किया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी लखपति दीदियों से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम पूछते हैं कि जो लखपति दीदी बन जाती है और जो नहीं बनती, उन दोनों के बीच क्या संवाद होता है। इस पर महिला जवाब देते हुए कहती हैं कि जो भी महिला लखपति दीदी बनती है। वह आत्मनिर्भर होती है और अपने परिवार का खर्च भी उठा पाती हैं।

एक महिला अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि मैं खुद तो लखपति हो गई हूं, लेकिन मैंने 207 महिला को लखपति बनाया है। इस पर पीएम मोदी पूछते हैं कि आप सालभर में कितना कमाती हैं। महिला बताती हैं कि वे सालभर में करीब आठ लाख रुपये की कमाई करती हैं। ये सुन पीएम भी हैरान हो जाते हैं और बोलते हैं कि ये तो आपसे भी डबल है। प्रधानमंत्री की बात सुन महिलाओं के चेहरे पर खुशी आ जाती है।

इसके अलावा एक अन्य महिला, प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करती हैं और कहती हैं कि आपके कारण ही वे आज लखपति दीदी बन पाई हैं। आपने हमें एक रास्ता दिखाया और उसी पर चलकर वे आज अपने परिवार का पालन-पोषण कर पा रही हैं।

यही नहीं, पीएम मोदी को एक अन्य महिला अपने परिवार का किस्सा सुनाते हुए बताती हैं, “मेरी बेटी से स्कूल में पूछा गया कि आपकी मम्मी कहां गई हैं। इस पर मेरे बच्चे बताते हैं कि मेरी मम्मी, महाराष्ट्र गई हैं। जहां वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी।”

–आईएएनएस

एफएम/केआर

Back to top button
CGWALL
close