PM करेंगे सभी राज्यों के CM के साथ बैठक,टीकाकरण की प्रक्रिया पर बातचीत की संभावना

Shri Mi

दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी मीटिंग करेंगे।यह मीटिंग केंद्र ने एक ऐसे समय पर रखी है जब बीते रविवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोरोना की दो वैक्सीनों को हरी झंडी दिखा दी थी।CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की Covishield और Bharat Biotech की Covaxin को मंजूरी दे दी है।Covishield को ऑफस्फोर्ड यूनिवर्सिटी ने विकसित किया है और सीरम इंस्टीट्यूट ने मैन्युफैक्चर किया है। माना जा रहा है कि यह 70 फीसदी असरदार है। वहीं Bharat Biotech की Covaxin का तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है। पर यह भी सुरक्षित है और कोरोना के खिलाफ अच्छी प्रतिरोधक क्षमता देती है।

बता दें कि आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी जानकारी लोगों को मुहैया कराई जा सके। देश भर में आज कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए ड्राईरन आयोजित किया गया। जिससे कि देखा जा सके वैक्सीन का डिलीवरी सिस्टम कैसा है।

सरकार का कहना है कि टीकाकरण के पहले चरण के तहत देश भर में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिसमें कि कोरोना वॉरियर्स यानी कि स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे। 60 साल से ऊपर के लोगों और जिन लोगों को कोरोना से अधिक जोखिम हैं उन्हें भी इसी चरण में टीका लगाया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close